- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Robbery In Indore: Rs 1 Lakh 20 Thousand Rupees Stolen From Businessman’s House In Malharganj
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले मौसम ने आलमारी से रुपए गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई है।
- एमजी रोड पुलिस के पास ऑफिस का ताला तोड़कर 7 हजार रुपए और दस्तावेज चोरी होने की शिकायत आई
- खजराना पुलिस ने दुकान में घुसकर एलईडी, बिजली के तार और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज की
अनलॉक के बाद से शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। चोर रात ही नहीं अब दिनदहाड़े भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले 24 घंटे करीब आधा दर्ज चोरी की शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज हुई हैं। इसमें मल्हार गंज के एक व्यापारी ने 1 लाख 20 हजार रुपए चोरी हो जाने की शिकायत की है, तो परदेशीपुरा क्षेत्र में एक युवक ने अलमारी में रखे 77 हजार रुपए गायब होने की बात पुलिस को बताई। पुलिस सभी मामलों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
मल्हारगंज पुलिस को वहीं के रहने वाले योगेश पिता सुखलाल जैन ने चोरी का केस दर्ज करवाया है। योगेश ने बताया कि अज्ञात बदमाश मंगलवार रात ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर बैग में रखे 1.20 लाख रुपए और जेवरात ले गए। घटना के वक्त परिवार घर पर नहीं था।
पीड़ित बोला – 77 हजार 700 रुपए रखे थे
परदेशीपुरा पुलिस को कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले मौसम पिता जितेन्द्र ठाकुर ने चोरी का केस दर्ज करवाया है। मौसम ने बताया कि घटना 20 जुलाई की है। किसी ने उसकी अलमारी में रखा पर्स चुरा लिया, जिसमें 77 हजार 700 रुपए थे। जब मैंने मां से पर्स के बारे में पूछा तो उसने बताया कि पड़ोसी युवक घर आया था। वह काफी देर तक घर में ही था। इसलिए मौसम को शंका है कि पड़ोसी ने ही अलमारी में रखे रुपए चुराए होंगे।
यहां भी हुई चोरियां
- उधर, अन्नपूर्णा पुलिस को स्कीम नंबर – 71 में रहने वाली 28 वर्षीय इशा चौहान ने चोरी का केस दर्ज करवाया है। इशा ने बताया कि घटना पार्श्वनाथ नगर में मंगलवार दोपहर 2 से 5 बजे के बीच की है। घटना के वक्त घऱ पर कोई नहीं था और अज्ञात बदमाश उनके परिचित प्रवीण द्विवेदी के घर का ताला तोड़कर नकदी व सोना चांदी का सामान चुराकर ले गए।
- एमजी रोड पुलिस ने बैंक कॉलोनी में रहने वाले 42 साल के हिमांशु पिता हेमंत जोशी की शिकयात पर चोरी का केस दर्ज किया है। हिमांशु ने बताया कि अज्ञात बदमाश मंगलवार दोपहर 12 से 2 बजे के बीच उनके दफ्तर का ताला तोड़कर 7 हजार रुपए व अन्य दस्तावेज चुराकर ले गए।
- खजराना पुलिस को ब्रजेश्वरी एनएक्स में रहने वाले नीरज पिता शक्ति स्वरूप पुरी ने चोरी का केस दर्ज करवाया है। नीरज ने बताया कि उनका खजराना में श्री सांई बिल्डिंग मटेरियल एंड सप्लायर्स का कामकाज है। रात को अज्ञात बदमाश दुकान में घुसकर एलईडी, बिजली के तार और नकदी ले गया।
0