IPL 2020: New Zealand Cricket to issue NOC to all IPL-bound Kiwi Cricketers| IPL में खेलने वाले अपने सभी क्रिकेटर्स को NOC देगा न्यूजीलैंड क्रिकेट, जानिए डिटेल

IPL 2020: New Zealand Cricket to issue NOC to all IPL-bound Kiwi Cricketers| IPL में खेलने वाले अपने सभी क्रिकेटर्स को NOC देगा न्यूजीलैंड क्रिकेट, जानिए डिटेल


नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अनुबंधित अपने सभी 6 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा (NOC) लेकिन बोर्ड ने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों को लेकर खुद ही सतर्कता बरतनी होगी.

आईपीएल में न्यूजीलैंड के जो छह खिलाड़ी खेलेंगे उनमें किंग्स इलेवन पंजाब के जिमी नीशाम, कोलकाता नाइट राइडर्स के लॉकी फर्ग्युसन, मुंबई इंडियन्स के मिशेल मैकलेनाघन और ट्रेंट बोल्ट, सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन और चेन्नई सुपरकिंग्स के मिशेल सेंटनर शामिल हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने पीटीआई को ईमेल पर कहा, ‘आईपीएल के संदर्भ में, एनजेडसी संबंधित खिलाड़ियों को एनओसी जारी कर रहा है और यह उन पर निर्भर करता है कि वे क्या फैसला करते हैं.’ आईपीएल का आयोजन सितंबर के अंत से नवंबर तक किए जाने की संभावना है. कोरोना वायरस महामारी के कारण आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के रद्द होने के कारण यह विंडो बनी है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट अपने खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के नवीनतम नियमों और कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी दे रहा है और अब सतर्कता बरतने की जिम्मेदारी खिलाड़ियों की है. रिचर्ड ने कहा, ‘एनओसी प्रत्येक मामले पर विचार के बाद जारी की जाती है और ऐसा बहुत कम होता है कि इससे इनकार कर दिया जाए। हालांकि सतर्कता ऐसी चीज है जो सभी संबंधित खिलाड़ियों को दिखानी होगी। हालांकि इससे जुड़े मामलों पर हम की सूचना हमें खिलाड़ियों को देने की खुशी होगी जिससे कि हम जितनी संभव हो उतनी उनकी मदद कर सकें.’

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने हाल में कहा था कि वह स्वास्थ्य नियमों के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं क्योंकि संभावना है कि आईपीएल को यूएई में स्थानांतरित किया जाए जहां भारत की तुलना में कोरोना वायरस के मामले कम हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 12 लाख को पार जा चुकी है जबकि 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

इस मुद्दे पर एनजेडसी के रुख पर रिचर्ड ने कहा कि यह उनके क्रिकेट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल का आयोजन यूएई में कराने को लेकर एनजेडसी का कोई नजरिया नहीं है. यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता.’ खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच, शेन बॉन्ड मुंबई के गेंदबाजी कोच और माइक हेसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच हैं जबकि डैनी मोरीसन और साइमन डूल कमेंटरी पैनल से जुड़े हैं.

रिचर्ड ने साथ ही पुष्टि की कि न्यूजीलैंड ए टीम का भारत दौरा भी रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘मेरी सूचना यह है कि ए टीम का भारत दौरा नहीं हो रहा है. यह फैसला दोनों बोर्ड के बीच आपसी सहमति से किया गया है.’ भारत की पुरुष टीम को आस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरूज खेलनी है लेकिन भारत ए टीम के सत्र के कम से कम चार दौरों और श्रृंखलाओं को रद्द या स्थगित किया जा सकता है.
(इनपुट-भाषा)





Source link