हर महीने 2,999 रुपए देकर घर ले जाएं Hero Electric स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने एक बयान में कहा, साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहक हर महीने 2,999 रुपए से शुरू होने वाले ऑल इनक्लूसिव सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान में कम्प्रहेंसिव इंश्योरेंस, सर्विस और मेंटेनेंस, लॉयलिटी बोनस और आकर्षक अपग्रेड विकल्प मिलेंगे.
बयान में यह कहा गया है कि इन सब्सक्रिप्शन प्लान को वैकल्पिक स्वामित्व विकल्पों के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. यह पारंपरिक ऑटो फाइनेंस की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और फीचर्स प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें- Maruti से लेकर Kia तक, ऑटो कंपनियां ला रही हैं ये नई गाड़ियां- जानें कीमत और खासियत