हर महीने 2,999 रुपए देकर घर ले जाएं Hero Electric स्कूटर, Autovert Technologies से मिलाया हाथ | auto – News in Hindi

हर महीने 2,999 रुपए देकर घर ले जाएं Hero Electric स्कूटर, Autovert Technologies से मिलाया हाथ | auto – News in Hindi


हर महीने 2,999 रुपए देकर घर ले जाएं Hero Electric स्कूटर

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने एक बयान में कहा, साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहक हर महीने 2,999 रुपए से शुरू होने वाले ऑल इनक्लूसिव सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान में कम्प्रहेंसिव इंश्योरेंस, सर्विस और मेंटेनेंस, लॉयलिटी बोनस और आकर्षक अपग्रेड विकल्प मिलेंगे.

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-वीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने कहा कि उसने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए सब्सक्रिप्शन-बेस्ड फाइनेंसिंग प्लान के लिए फिनटेक स्टार्ट-अप ऑटोवर्ट टेक्नोलॉजीज (Autovert Technologies) के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने एक बयान में कहा, साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहक हर महीने 2,999 रुपए से शुरू होने वाले ऑल इनक्लूसिव सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान में कम्प्रहेंसिव इंश्योरेंस, सर्विस और मेंटेनेंस, लॉयलिटी बोनस और आकर्षक अपग्रेड विकल्प मिलेंगे.

बयान में यह कहा गया है कि इन सब्सक्रिप्शन प्लान को वैकल्पिक स्वामित्व विकल्पों के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. यह पारंपरिक ऑटो फाइनेंस की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और फीचर्स प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें- Maruti से लेकर Kia तक, ऑटो कंपनियां ला रही हैं ये नई गाड़ियां- जानें कीमत और खासियत





Source link