Half lockdown in Indore, Rakhi, sweets and puja shops are open on Sunday, the rest of the market is closed | इंदौर खुली है राखी, मिठाई व पूजन सामग्री की दुकानें, बाकी बाजार बंद

Half lockdown in Indore, Rakhi, sweets and puja shops are open on Sunday, the rest of the market is closed | इंदौर खुली है राखी, मिठाई व पूजन सामग्री की दुकानें, बाकी बाजार बंद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Half Lockdown In Indore, Rakhi, Sweets And Puja Shops Are Open On Sunday, The Rest Of The Market Is Closed

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के बाजारों में शनिवार को राखी की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार को भी शहर में राखी, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानें खुली हैं जहां ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।

  • रक्षाबंधन त्योहार के चलते रविवार को सड़कों पर दिखाई दे रही है लोगों की आवाजाही
  • हालांकि बाजार खुला रखने का निर्णय लेने में देरी करने से अधिकांश महिलाओं ने शनिवार को ही कर ली खरीदारी

रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पहले रविवार को लॉकडाउन के बावजूद इंदौर में राखी, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानें खुली है। पिछले रविवार की तरह इस बार शहर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई नहीं दे रहा है। बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही जारी है, पुलिस भी किसी को रोक नहीं रही है। रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए शनिवार रात को प्रशासन द्वारा राखी, पूजन सामग्री व मीठाई की स्थायी व अस्थायी दुकानें सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुली रखने का निर्णय लिया गया। हालांकि बाजार खुला रखने का निर्णय लेने में देरी करने से अधिकांश महिलाओं ने शनिवार को ही खरीदारी कर ली थी।

रविवार को इंदौर में आधा-अधूरा लॉकडाउन दिखाई दे रहा है। राजबाड़ा जैसे क्षेत्र में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है वहीं रीगल तिराहे के आगे सन्नाटा पसरा हुआ है। राखी, पूजन सामग्री और मीठाई की दुकानें खुली हैं जहां पर खरीदार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सभी बाजार बंद है। रविवार को खरीदारी करने निकली महिलाओं का कहना है कि जब राखी की दुकानें खुली हुई हैं तो राजबाड़ा और सितलामाता बाजार स्थित कपड़ों व साड़ियों की दुकानों को भी खुला रखना चाहिए था।

शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को प्रशासन ने निर्णय लिया था कि रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके चलते शनिवार को बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दी। राजबाड़ा, मारोठिया, सराफा, बर्तन बाजार जैसे प्रमुख बाजारों की सड़कों पर रात को दुकानें बंद होने तक लोगों की आवाजाही रही। बाजार के अनलॉक होने के बाद से जो ग्राहकी बाजार में दिखी थी, उसके मुकाबले पिछले एक सप्ताह में 10 फीसदी से अधिक ग्राहकी देखने को मिली।

त्योहार आते ही राजबाड़ा क्षेत्र छोटी दुकानों से पट जाता है। ऐसा ही अनलॉक हुए बाजार में शनिवार को भी देखने को मिला। छोटे और सस्ते सामानों की ग्राहकी अच्छी रही, लेकिन बड़े और महंगे सामानों के व्यापारियों को ग्राहक तलाशने पड़े। सीतला माता बाजार में साड़ियों और सूट की ग्राहकी निकलने लगी है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि आगे बाजार पूरी तरह अनलॉक होगा, तभी आर्थिक स्थिति पटरी पर आ सकेगी।

0



Source link