Director of Technical Education should be sent back to Professor Kumar | अब तकनीकी शिक्षा संचालक की जरूरत नहीं, वीरेंद्र कुमार को वापस उनके मूल पद पर भेजा जाए

Director of Technical Education should be sent back to Professor Kumar | अब तकनीकी शिक्षा संचालक की जरूरत नहीं, वीरेंद्र कुमार को वापस उनके मूल पद पर भेजा जाए


भोपाल14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आयुक्त पी. नरहरि

  • नरहरि ने लिखा है कि उन्होंने तकनीकी शिक्षा संचालनालय में बतौर आयुक्त 9 जुलाई 2020 को कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है

तकनीकी शिक्षा संचालनालय में पदस्थ प्रभारी संचालक प्रो. वीरेंद्र कुमार को हटाने के लिए आयुक्त पी. नरहरि ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। नरहरि ने लिखा है कि उन्होंने तकनीकी शिक्षा संचालनालय में बतौर आयुक्त 9 जुलाई 2020 को कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। ऐसे में अब तकनीकी शिक्षा संचालनालय में संचालक की आवश्यकता नहीं है, इसलिए प्रभारी संचालक प्रो. वीरेन्द्र कुमार को उनके मूल पद पर इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर भेजा जाए। शासन को प्रस्ताव पहुंचाने के बाद अब इस मामले में शासन स्तर पर निर्णय होना है। आयुक्त नरहरि द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद सालों से संचालनालय व विभिन्न प्रशासनिक कार्य में जुटे शिक्षकों की चिंता भी बढ़ गई। विशेषकर संचालनालय में पदस्थ अन्य ऐसे शिक्षक, जो सालों से अध्यापन कार्य से दूर होकर अधिकारी बने बैठे हैं। इनमें ऐसे भी शिक्षक शामिल हैं जिनका पूर्व में तबादला हुआ भी तो कुछ महीनों बाद ही वापस प्रशासनिक कार्य मे जुट गए। ऐसे में इनका लाभ इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ रहे हज़ारों छात्रों को नहीं मिल पा रहा है।

0



Source link