ram temple live | शिवराज ने लोगों से घरों में दीपोत्सव से सजाने की अपील की, कमलनाथ कल हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे

ram temple live | शिवराज ने लोगों से घरों में दीपोत्सव से सजाने की अपील की, कमलनाथ कल हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे


भोपाल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने आवास पर चुनिंदा लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों से चार और पांच अगस्त की रात घरों को दीपोत्सव से सजाने की अपील की।

  • मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- ‘कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होइ तात तुम पाहीं,’ ‘हम धन्य हैं, अत्यंत सौभाग्यशाली हैं
  • कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा- वे प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए कल सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के मौके पर प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वह चार और पांच अगस्त की रात अपने-अपने घरों को दीपोत्सव से सजाएं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा ‘कवन सो काज कठिन जग माही। जो नहीं होइ तात तुम पाहीं।’ ‘हम धन्य हैं, अत्यंत सौभाग्यशाली हैं। हमारे सामने भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है। इस आनंद के प्रकटीकरण के लिए अपने घरों को दीपोत्सव से सजाएं। जय सियाराम।’

कमलनाथ सुबह 11 बजे करेंगे पाठ

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि वे प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए कल सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मैं आप सभी की उन्नति और खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करूंगा। आप सब भी अपने-अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमानजी की पूजा करें और मध्यप्रदेश की खुशहाली की कामना करें।’ अंत में कहा- ‘राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की।’

0





Source link