विदिशा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की नींव पूजन के अवसर पर प्रतिष्ठित मदनमोहन सरकार के दरबार में दीपोत्सव मनाया गया। सरकार के सेवक नवनीत महाराज के मार्गदर्शन मे मंदिर परिसर में रंगोली सजाकर उसमें भारत का नक्शा बनाया गया। नक्शे में श्री राम के नाम के साथ ही ओम और स्वास्तिक चिन्ह और पीएम मोदी का भी नाम अंकित कर किया गया था। श्रद्धालुओं ने 1551 दीपकों से भारत के नक्शे और मंदिर परिसर की सजावट की। इस अवसर पर सरकार की आरती के उपरांत महाप्रसादी का वितरण भी किया गया।
0