- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Coronavirus News Updates; Congress MLA Harsh Yadav Tests Positive For COVID 19
सागर/भोपाल24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सागर के देवरी से विधायक हैं हर्ष यादव। कांग्रेस सरकार में मंत्री थे। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद दी है।
- पूर्व मंत्री व विधायक के कोरोना संक्रमित होने से अब तक प्रदेश में 13 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
- हर्ष यादव को इलाज के लिए सागर से भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर कर दिया गया है
सागर के देवरी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से बुखार था, मैंने जांच कराई और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है अपनी जांच अवश्य कराएं।’ पूर्व मंत्री को कोरोना के इलाज के लिए सागर से भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उइके भी कोरोना संक्रमित हैं। उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि आप सभी के विश्वास और दुआओं से मैं बहुत जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होकर आपके बीच उपस्थित रहूंगा।
हर्ष यादव का ट्वीट-
पिछले कुछ दिनों से बुखार था, मैंने जांच कराई और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है अपनी जांच अवश्य कराये।
आप सभी के विश्वास और दुआओं के फलस्वरूप बहुत जल्द पूर्णतः स्वस्थ होकर आपके बीच उपस्थित रहूँगा। pic.twitter.com/hHAr2F4j9Z
— Harsh Yadav (@harshyadavdeori) August 6, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर से कोई तबका अछूता नहीं है। पूर्व मंत्री व विधायक हर्ष यादव के कोरोना संक्रमित होने से अब तक प्रदेश में 13 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता शामिल हैं। यही नहीं, सीएम शिवराज समेत 3 मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। चिरायु अस्पताल में भर्ती सीएम को बुधवार को छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि डिस्चार्ज से पहले उनकी जांच नहीं कराई गई थी। वहीं उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक डिस्चार्ज कर दिया था।
0