धोनी के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

धोनी के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास


नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रैना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, ‘आपके साथ क्रिकेट खेलने से बेहतर और कुछ नहीं रहा, पूरे दिल से और गर्व से मैं आपके इस सफर में शामिल होने को चुना है.’

सुरेश रैना और धोनी दोनों लंबे वक्त से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी बीते शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे जहां वो चेन्नई कैंप की ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे. रैना अब सारा फोकस यूएई में होने वाले आईपीएल 2020 पर करेंगे.रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. रैना को उम्मीद थी कि उन्हें वर्ल्ड कप 2019 में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया. धोनी और रैना की दोस्ती काफी पुरानी है. यही वजह कि रैना ने माही के नक्शेकदम पर चलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.





Source link