- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore Sanawad Khalghat Road; Nitin Gadkari, Shivraj Singh Chauhan Inaugurates Of Rs 11427 Crore Highway Projects In Madhya Pradesh
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय मंत्री ने करीब 3500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट इंदौर व आसपास के क्षेत्रों के लिए मंजूर किए।
- इंदौर को केंद्र में रखकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सड़क योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया
- लॉजिस्टिक हब बनाने की सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने सीएम से इंदौर में ज़मीन उपलब्ध करवाने की बात कही
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार काे मध्यप्रदेश को 11427 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी। इसमें से करीब 3500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट इंदौर व आसपास के क्षेत्रों के लिए हैं। कुल 1361 किमी लंबी 45 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए किया गया। रेसीडेंसी कोठी में हाे रहे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, शहर अध्यक्षा गौरव रणदीवे सहित एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे। साथ ही इंदौर से सनावद सड़क के लिए 3 हजार करोड़ रु. की मंजूरी भी दी है। इसके अलावा इंदौर से खलघाट 4 लेन सड़क को 6 लेन करने की मंजूरी मिल गई है।

सांसद शंकर लालवानी, मंत्री सिलावट मौजूद रहे।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर के लिए ऐतिहासिक दिन है। इंदौर को बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सांसद ने कहा कि मुंबई तक पहुंचने में जैसे अब समय बेहद कम लगता है वैसे ही अब देवास से ब्यावरा तक हाईवे बन जाने से आगरा होते हुए दिल्ली तक पहुंच आसान हो जाएगा, इससे इंदौर को फायदा होगा। इसी तरह इंदौर से बैतूल 4 लेन राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। ये सड़क राष्ट्रीय महत्व की है, क्योंकि ये देश के पश्चिमी हिस्से यानी पोरबंदर, राजकोट, अहमदाबाद को इंदौर, नागपुर, रायपुर होते हुए कोलकाता से जोड़ेगी। ये दोनों सिरे बंदरगाह भी हैं और इससे इंदौर को सबसे अधिक फायदा मिलेगा। साथ ही सांसद ने झालावाड़ से उज्जैन सड़क को फोरलेन करने की मांग भी की थी, जिसे नितिन गडकरी ने मंजूरी दी है। अब कोटा, उज्जैन, इंदौर, अकोला, एदलाबाद होते हुए ये सड़क हैदराबाद तक जाएगी।
लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन उपलब्ध करवाने को कहा
सांसद लालवानी बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर इंदौर के लिए कई मांगे रखी थी, जिसमें से कई मांगों को आज मंजूरी मिल गई है। इंदौर भौगोलिक तौर पर लगभग देश के मध्य में है और सड़क के माध्यम से कनेक्टिविटी बेहतर होने से सबसे ज्यादा फायदा भी इंदौर को ही होगा। सांसद ने कहा कि उन्होंने नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इंदौर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का लॉजिस्टिक हब बनाने की भी मांग की थी, जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ज़मीन उपलब्ध करवाने की बात कही है। इंदौर में ज़मीन मिलने पर लॉजिस्टिक हब का काम केंद्र सरकार शुरू करेगी।
सांसद बोले – बेहतर कनेक्टिविटी से इंदौर तेजी से तरक्की करेगा
सांसद ने कहा कि इंदौर में बेहतर आबोहवा, स्वच्छता, आईआईटी और आईआईएम जैसे शिक्षण संस्थान और इंटरनेशनल कार्गो जैसी सुविधाएं हैं। ऐसे में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी से इंदौर तेजी से तरक्की करेगा और देश-विदेश की कंपनियों के लिए ये स्वाभाविक तौर पर लॉजिस्टिक के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बन सकता है। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत तेजी से काम हो रहा है। पहले जहां 8-10 किलोमीटर सड़कें रोजाना बनती थी। वहीं, अब 40 किलोमीटर सड़क रोजाना बन रही है। इंदौर के चारों तरफ हाईवे मिलते हैं। ऐसे में बेहतर कनेक्टिविटी का उपयोग शहर को आगे बढ़ाने में किया जाना चाहिए।
0