Indore Nagar Nigam Tender; Madhya Pradesh Woman Threatened With Pistol | पिस्टल लेकर कंपनी की संचालिका के कैबिन में घुसे, 40 लाख के लिए धमकाया – महिला ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- नगर निगम के 50 लाख के टेंडर को लेकर है विवाद

Indore Nagar Nigam Tender; Madhya Pradesh Woman Threatened With Pistol | पिस्टल लेकर कंपनी की संचालिका के कैबिन में घुसे, 40 लाख के लिए धमकाया – महिला ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- नगर निगम के 50 लाख के टेंडर को लेकर है विवाद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Nagar Nigam Tender; Madhya Pradesh Woman Threatened With Pistol

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लसुड़िया पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्जकर जांच शुरू की।

  • महिला का कहना है कि 23 अगस्त को दोनों आरोपी मेरे ऑफिस आए थे
  • महिला बोली- पूरी घटना अकाउंटेंट ने भी देखी है, तीन दिन बाद केस दर्ज

चिकित्सक नगर स्थित गुरुकृपा रिजेंसी में रहने वाली एक कंपनी की संचालिक ने लसूड़िया थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि आरोपियों ने पिस्टल अड़ाकर परिवार को भी जान से मारने की धमकी है। पुलिस अब आरोपियों को तलाश रही है।

30 साल की अर्चना शर्मा ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी चलाती है। उसका नगर निगम के टेंडर को लेकर अजीत जैन और लुकमान अली से विवाद चल रहा है। 23 अगस्त को दोनों आरोपी मेरे ऑफिस पहुंचे। मैंने उनसे टेंडर के 50 लाख रुपए की मांग की। इस पर दोनों आरोपी उलटा मुझसे 40 लाख रुपए मांगने लगे। लुकमान ने पिस्टल अड़ाकर धमकी दी कि रुपए नहीं दिए तो परिवार को भी खत्म कर देंगे। महिला के मुताबिक, यह घटना अकाउंटेंट राहुल नागर ने भी देखी। महिला ने घटना के तीन दिन बाद केस दर्ज कराया है।

0



Source link