फूप4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेहगांव के वार्ड 14 में पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क नहीं कराई सही।
- जिम्मेदार बाेले- लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाई मरम्मत, जल्द कराएंगे काम
मेहगांव नगरीय क्षेत्र में जयंती सुपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गुजरात द्वारा जलावर्धन योजना का काम दो साल पहले शुरू किया गया है। योजना के पहले चरण में कंपनी द्वारा नगर के सभी 15 वार्डों में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की गई थी, लेकिन पाइन लाइन बिछाने के बाद कंपनी द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके चलते वार्डों में सड़कें लंबे समय से खुदी पड़ी होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
वहीं बारिश होने से सड़कों से निकला काफी मुश्किल भरा हो जाता है। खास बात यह है कि नगर पंचायत द्वारा कंपनी को काम जल्द पूरा करने और सड़कों का मेंटेनेंस कराने के लिए दो बार नोटिस तक दिए जा चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी कंपनी की ओर से सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है।
गौरतलब है कि नगर में 16 करोड़ रुपए की लागत से जयंती सुपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गुजरात द्वारा जलावर्धन योजना का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया। निर्माण कार्य के पहले चरण में कंपनी द्वारा पानी की स्टोर के लिए दो टंकी बनाने का काम शुरू किया गया। वहीं वर्ष 2019 में निर्माण कार्य के दूसरे चरण में नगर के सभी 15 वार्डों में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। इस दौरान कंपनी द्वारा जेसीबी और ड्रिल मशीन से पाइन लाइन बिछाने के लिए गलियों में सड़कों की खुदाई की है।
पाइप डालने के बाद उसके ऊपर मिट्टी डालकर शेष मिट्टी रोड पर छोड़ दी है, जो बारिश में गीली होकर दलदल में बदल जाती है। अधिकांश मोहल्लों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। इस पर स्थानीय प्रशासन ने भी चिंता जाहिर की है। लोगों के वाहन तक गंतव्य तक नहीं पहुंच रहे हैं। गलियों में चार पहिया वाहन फंस जाते हैं तो बड़े वाहनों से सड़कें और भी जर्जर हो रही हैं। बाइक सवार फिसलकर चोटिल हो जाते हैं।
कंपनी को दिए हैं नोटिस
नगर पंचायत मेहगांव सीएमओ राघवेंद्र शर्मा बताते हैं कि जयंती सुपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वर्ष 2021 में काम पूरा कर योजना नगर पंचायत को हैंडओवर करना है। लेकिन जिस गति से काम किया जा रहा है। उसको देखकर नहीं लगता है कि कंपनी द्वारा काम समय पर पूरा कर लिया जाएगा। जिसको लेकर मैंने कंपनी अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने और सड़कों की मरम्मत कराने के लिए दो बार नोटिस दिए हैं। साथ ही कलेक्टर और एसडीएम को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है।
40 किलोमीटर एरिया में बिछाई पाइप लाइन
जलावर्धन योजना के तहत कंपनी को नगर में कुल 58 किलोमीटर एरिया में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाना है। लेकिन पिछले दो साल में कंपनी द्वारा सिर्फ 40 किलोमीटर एरिया में लाइन बिछाई गई। जिसमें 3 किलोमीटर एरिया में सड़कों का मेंटेनेंस किया गया है।
दो साल में हुआ 50% काम
मेहगांव नगर के साथ ही वर्ष 2018 में फूप नगरीय क्षेत्र में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा जलावर्धन योजना का काम शुरू किया गया है,जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। कंपनी द्वारा अभी तक सिर्फ 50 फीसदी काम किया गया है। लेकिन इस पचास प्रतिशत काम के दौरान कंपनी ने नगर के सभी 15 वार्डों में पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई थी। लेकिन लाइन डालने के बाद खोदी गईं पक्की सड़कों की मरम्मत कंपनी ने नहीं कराई है।
प्रयास रहेगा कि काम समय पर पूरा हो
लॉकडाउन के कारण सड़कों का मेंटेनेंस नहीं हो सका, वहीं बारिश के कारण देरी हो रही है। बरसात का सीजन खत्म होने के बाद मरम्मत का काम किया जाएगा। वैसे हमारा पूरा प्रयास है कि योजना का काम समय पर पूरा हो।
राहुल शर्मा, इंजीनियर, जयंती सुपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
0