- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Dog Reached Muktidham On His Mistress’s Last Journey In Vidisha; Barking, Expressing Sorrow, Returned Home Only After The Last Rites
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा में एक कुत्ता अपनी मालकिन की मौत होने पर उनके शव के साथ वाहन में मुक्तिधाम तक पहुंच गया।
- इंसान और पालतू जानवरों के बीच अपनत्व और भावनात्मक संबंधों की कुत्ते ने मिसाल पेश की
इंसान और पालतू जानवर के बीच भी किस हद तक अपनत्व और भावनात्मक संबंध हो सकते हैं, इसका उदाहरण शुक्रवार को शहर के मुक्तिधाम में एक बुजुर्ग महिला के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार के दौरान देखने को मिला। यहां पर एक पालतू कुत्ता अपनी मालकिन की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक वाहन में उनके पास बैठकर आया।
शहर के टीलाखेड़ी निवासी 92 वर्षीय बुजुर्ग पार्वती देवी की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर से शव वाहन से मुक्तिधाम लाया गया। बुजुर्ग महिला की अंतिम यात्रा में परिजनों के साथ एक पालतू कुत्ता भी मुक्तिधाम पहुंचा। यह कुत्ता उक्त बुजुर्ग महिला की परवरिश में बचपन से ही पला था। मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी बुजुर्ग मां पार्वती ही इस पालतू कुत्ते को दोनों समय का खाना खिलाती थी। बेटे ने बताया कि उसकी मां से इस पालतू कुत्ते को काफी लगाव था।
अंतिम संस्कार होने तक शव के पास मायूस बैठा रहा कुत्ता
यह पालतू कुत्ता उक्त बुजुर्ग महिला के शव के साथ वाहन में बैठकर जहां मुक्तिधाम तक पहुंचा, वहीं अंतिम संस्कार होने तक शव के आसपास ही बैठा रहा। यही नहीं मुक्तिधाम में शव के पास बैठकर यह कुत्ता पूरे समय भौंक कर अपना दुख भी जताता रहा।
अंतिम यात्रा में शव के साथ बैठकर आया
समाजसेवी एवं अंतिम यात्रा वाहन सेवा के संचालक विकास पचौरी ने बताया कि यह पालतू कुत्ता उक्त बुजुर्ग महिला के टीला खेड़ी स्थित घर से अंतिम यात्रा शुरू होने के दौरान वाहन में जबरदस्ती बैठ गया था। और मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होने तक वह मायूसी की हालत में मृतक महिला के शव के आसपास ही बैठा रहा।
0