Garbage trains are not even being repaired, vehicles are not able to reach the houses, on the other hand, new maneuvers of the corporation to collect the amount | कचरा गाड़ियों की मरम्मत तक नहीं हो रही, घरों में नहीं पहुंच पा रहीं गाड़ियां, दूसरी तरफ राशि वसूलने निगम के नए-नए पैंतरे

Garbage trains are not even being repaired, vehicles are not able to reach the houses, on the other hand, new maneuvers of the corporation to collect the amount | कचरा गाड़ियों की मरम्मत तक नहीं हो रही, घरों में नहीं पहुंच पा रहीं गाड़ियां, दूसरी तरफ राशि वसूलने निगम के नए-नए पैंतरे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Garbage Trains Are Not Even Being Repaired, Vehicles Are Not Able To Reach The Houses, On The Other Hand, New Maneuvers Of The Corporation To Collect The Amount

जबलपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अवार्डा को 3 माह का एक्सटेंशन नगर निगम ने जारी की एनओसी

वेस्ट टू एनर्जी पॉवर प्लांट काे हस्तांतरित करने वाली दुबई की अवार्डा कम्पनी को आखिरकार नगर निगम ने 3 माह की एनओसी दे दी है। यह कम्पनी एस्सेल ग्रुप से पॉवर प्लांट और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था अपने हाथ में लेगी। कोरोना के कारण कम्पनी के प्रतिनिधि शहर नहीं आ पा रहे थे इसलिए उन्होंने एक्सटेंशन की माँग की थी।

व्यवस्था को दूसरे हाथ में सौंपे जाने को लेकर एस्सेल कम्पनी के कार्य में लापरवाही नजर आने लगी है, शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कचरा गाड़ियाँ नहीं पहुंच रही हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि दर्जनों कचरा गाड़ियाँ खुद कचरा बन गई हैं, इनकी मरम्मत तक नहीं हो रही है। इसके बाद भी निगम डोर टू डाेर का शुल्क वसूलने आमादा है।

एस्सेल कम्पनी ने वर्ष 2016 में 178 करोड़ रुपयों से प्लांट की स्थापना की थी। इस प्लांट की क्षमता 11.5 मेगावॉट बिजली बनाने की है, लेकिन कभी भी यह प्लांट पूरी क्षमता के साथ नहीं चला। इसके बाद इसी साल एस्सेल ने प्लांट को दुबई की अवार्डा कम्पनी को सौंपने की एनओसी नगर निगम से ली थी।

इसके बाद अप्रैल में एक एनओसी अवार्डा को भी जारी की गई थी कि वह प्लांट को संचालित कर सकती है। चूँकि अप्रैल के बाद कोरोना तेजी से फैला जिसके कारण कम्पनी के प्रतिनिधि यहाँ आ नहीं पाए और 3 माह की मियाद समाप्त हो गई। अब निगम ने फिर 3 माह के एक्सटेंशन की एनओसी जारी की है।

0



Source link