10-year-old Girl Stones To Death In Madhya Pradesh Indore | 12 साल का बच्चा बोला – वह मुझे बार-बार ऑनलाइन गेम में हरा देती थी, इतना ही नहीं उसने मेरी चुहिया पिंकी को भी मारा था, इसलिए मैंने उसे मार दिया

10-year-old Girl Stones To Death In Madhya Pradesh Indore | 12 साल का बच्चा बोला – वह मुझे बार-बार ऑनलाइन गेम में हरा देती थी, इतना ही नहीं उसने मेरी चुहिया पिंकी को भी मारा था, इसलिए मैंने उसे मार दिया


इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बच्ची को लेकर 12 साल का बच्चा सूनसान इलाके में पहुंचा था।

  • इंदौर से लसूड़िया इलाके में सोमवार को यह घटना हुई, पुलिस ने वीडियो फुटेज के जरिए इसे सुलझाया
  • बच्ची के सिर पर पहले पत्थर से वार किया, नीचे गिरी तो फिर से मारा, घर आकर बाथरूम में बंद हुआ

वह मुझे बार-बार ऑनलाइन गेम में हरा देती थी। इतना ही नहीं उसने मेरी सफेद चुहिया पिंकी को भी मारकर गाड़ दिया। जब मैं यह पूछने के लिए उसे लेकर गया तो वह वहां भी मुझसे लड़ने लगी। उसने मुझे मारा तो मैंने भी उसके सिर पर पत्थर दे मारा। वह गिर गई तो पत्थर मारकर उसके सिर के पास दो बड़े पत्थर भी रख दिए। यह सुनते ही डीआईजी सहित अन्य अधिकारी सन्न रह गए। यह चौंकाने वाले शब्द उस 12 साल के बच्चे के, जिसने साथ खेलने वाली 10 साल की बच्ची की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि इस दर्दनाक घटना का खुलासा कम अभिभावकों के लिए एक सबक की तरह है। जो अपने बच्चों को वीडियो गेम दे देते हैं, लेकिन उन पर नजर नहीं रखते हैं, आखिर वे किस तरह का हिंसक गेम खेलते हैं।

बच्ची को इस तरह से सिर कुचलने के बाद पत्थरों से ढंक दिया था।

बच्ची को इस तरह से सिर कुचलने के बाद पत्थरों से ढंक दिया था।

ऐसा है पूरा दर्दनाक घटनाक्रम…
डीआईजी के अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र के आईडीए मल्टी के पास रहने वाली 5वीं क्लास की बच्ची और पड़ोस में ही रहने वाला 6वीं क्लास का बच्चा दोनों साथ रहते थे। ये अपने-अपने घर से फ्री फायर नाम का गेम खेला करते थे। इस गेम को चार लोग एक साथ खेल सकते हैं। इस ऑनलाइन गेम में हमेशा बच्ची जीत जाया करती थी। इतना ही नहीं जब वह अपने भाई के साथ भी खेलता था तो वह बच्ची उसकी ओर से खेलते हुए उसे हरा देती थी। लगातार हार से बच्चे के मन में बच्ची के प्रति ईष्या पनपने लगी थी। वह अब गेम को गेम की तरह ना खेलकर खुन्नस पालने लगा था। इसी बीच इनके बीच बच्चे की सफेद चुहिया पिंकी को लेकर विवाद हुआ था। बच्चे का कहना था कि बच्ची ने ही उसकी चुहिया को मारा है। खुन्नस पाले बैठा बच्चा इन्हीं बातों को लेकर उसे दोपहर में अपने साथ लेकर गया। घर से करीब 100 मीटर दूरी पर सड़क किनारे सूनसान जगह पर दाेनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर बच्चे ने उसके सिर पर एक बड़ा सा पत्थर दे मारा। बच्ची के नीचे गिरते ही फिर से उसने पत्थर से सिर पर वार किया। इसके बाद वह सिर पर पत्थर रखकर वापस घर आया और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। करीब 40 मिनट तक समझाने के बाद वह बाहर आया और उसने पूरी बात बता दी।

पिता बोले- हम तो सालभर पहले ही यहां रहने आए थे।

पिता बोले- हम तो सालभर पहले ही यहां रहने आए थे।

यह है मामला
डीआईजी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब लसूड़िया इलाके की आईडीए मल्टी के पास की है। मल्टी में रहने वाली 10 साल की वेदिका की पड़ोस में रहने वाले 12 साल के बच्चे ने पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला। बच्ची सुबह घर से 12 बजे पूजा के लिए फूल तोड़ने का बोलकर निकली थी। तभी उसे बच्चा मिल गया। दोनों रोज खेलते थे, इसलिए किसी को इनके साथ झगड़ने और जाने से शंका नहीं हुई। लेकिन घटना स्थल पर ये लड़ाई करते हुए पहुंचे थे। इन्हें लड़ते हुए इलाके की एक महिला और एक लड़की ने देखा था। कुछ देर बाद बच्चा हत्या कर घर लौट आया। घंटों तलाशने के बाद दोपहर 4 बजे जब मल्टी के पास खाली मैदान में गड्‌ढे में जाकर पिता व अन्य लोगों ने देखा तो बच्ची वहां मृत मिली। उसके सिर पर पत्थर के वार थे। मरने के बाद उसके चेहरे के आस-पास दो बड़े पत्थर भी सटाकर रख दिए थे। हत्या का पता चलते ही एएसपी राजेश रघुवंशी व लसूड़िया टीम मौके पर पहुंची।

काफी तलाशने के बाद बच्ची मृत मिली।

काफी तलाशने के बाद बच्ची मृत मिली।

बच्चे को बाल-संरक्षण गृह भेजेगी पुलिस
एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि हत्या करने वाले बालक को बाल संरक्षण गृह के हवाले किया जाएगा। बाद में उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेंगे। फिलहाल मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। मृतका बच्ची का पिता ड्राइवरी करता है। मां गृहणी हैं। परिवार में उसका एक भाई है। श‌व को पोस्टमामर्टम के लिए एमवायएच भेजा है।

0



Source link