- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Uproar In The Collectorate Of Villagers From 70 Km Away; Throwing The Ration Card And Said If We Are Not Getting Food, What Will We Do With It
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुना में राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में जमकर हंगामा किया। उन्होंने राशन कार्ड वहां पर फेंक दिए।
- पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से मिले, उन्हें बताई अपनी समस्या
- ग्रामीण बोले- 3 माह का अनाज आता है, मिलता सिर्फ 2 माह का है, दाल, नमक, चावल मिलता ही नहीं
मप्र के गुना जिले के चांचौड़ा ब्लॉक के गांव पीपल्या खुशाल से बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रोरेट पहुंचे। वह 70 किमी दूर से आए थे। उनका कहना था कि जब राशन ही नहीं मिला तो कार्ड का क्या करेंगे। इसी गुस्से में कलेक्ट्रोरेट ऑफिस गुना में राशन कार्ड जमीन पर पटक दिए। गांव के लोगों का कहना था कि कंट्रोल संचालक हमारे हिस्से का गेहूं नहीं देता है। 3 माह का गेहूं आया था, सिर्फ 2 माह का दिया। जबकि दाल, चावल, नमक और शकर भी मिलती है। यह सामग्री नहीं दी जाती है। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को भी अपनी समस्या बताई, मंत्री ने कहा कि कलेक्टर से मिलकर उन्हें समस्या बताएं।
गांव वालों का कहना था कि पिछले कुछ माह पूर्व 3-3 माह का राशन वितरण के लिए कुसुम पुर स्थित कंट्रोल पर आवंटन आया था। लेकिन कंट्रोल संचालक हरि सिंह ने सिर्फ 2 माह का गेहूं अकेला वितरण किया है। एक माह का गेहूं गायब कर दिया। इसके अलावा पूरे 3 माह की शकर, चावल और दाल नहीं दी है। गांव में रहने वाले राजू, नवल, सुभान सिंह आदि का कहना था कि इस माल की कालाबाजारी की जा रही है। इसे रोका जाए। गांव के लोगों ने मांग उठाई कि उनका आवंटन चांचौड़ा उचित मूल्य की दुकान पर भेजा जाए, ताकि वहां से वह आसानी से माल ले सके। वहीं कुसुमपुर कंट्रोल संचालक पर कार्रवाई की मांग भी उठाई गई।

बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन कार्ड लेकर पहुंचे थे।
गुस्से में थे ग्रामीण जमीन पर पटक दिए राशन कार्ड
70 किमी दूर से कलेक्ट्रोरेट आए ग्रामीण नाराज थे। उन्होंने गुस्से में सारे राशन कार्ड जमीन पर पटक दिए। इसके बाद बोले कि जब इन्हीं राशन के नाम पर आने वाले आवंटन की कालाबाजारी हो रही है तो इससे अच्छा है कि इन्हें जमा कर लिया जाए। गांव के लोगों का कहना था कि हमारे नाम से आवंटन आता है और कंट्रोल संचालक इसे हजम कर जाते हैं। ऐसा नहीं चलेगा।
मंत्री को घेर कर सुनाई समस्या
पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया कलेक्ट्रोरेट में वीसी में शामिल होने जाए थे। वह जैसे ही वीसी कक्ष से निकले तो लोगों ने उन्हें देख लिया। वह मंत्री के पीछे दौड़े, जैसे ही वह गाड़ी में बैठने वाले थे तो उन्हें घेर कर अपनी समस्या बताई। कुछ लोगों के मास्क हटे तो मंत्री जी ने कहा कि पहले इन्हें पहने और बोले कि क्षेत्रीय विधायक को समस्या नहीं बताई क्या? ग्रामीणों ने कहा कि एसडीएम चांचौड़ा के पास गए थे, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद मंत्री जी ने सभी लोगों से कहा कि वह कलेक्टर से मिलकर ज़रुर जाएं।
शहर के बूढ़े बालाजी कंट्रोल दुकान पर हंगामा पुलिस बुलानी पड़ी
गुना नगर पालिका क्षेत्र के बूढ़े बालाजी स्थित कंट्रोल दुकान पर हर दिन हंगामा होता है। मंगलवार को तो विवाद इतना गहराया कि अनाज लेने आई महिलाएं ही आपस में लड़ने लगी। इसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी। लोगों का कहना था कि कंट्रोल संचालक अनाज वितरण को लेकर व्यवस्था ठीक से नहीं बनाई है। इस वजह से विवाद होते हैं। वह अपने हिसाब से अनाज बांटता है।
0