पिपरिया23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिपरिया । हेलीपेड पर प्रभारी राज्पाल का स्वागत करते अधिकारी।
प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल और उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को तीन दिवसीय प्रवास पर पचमढ़ी आईं। उनके आगमन को लेकर राजभवन की तैयारियों को नए सिरे से अपडेट किया गया है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही उनके आने का कार्यक्रम तय हुआ था जो स्थगित हो गया था। राज्यपाल पटेल का पचमढ़ी से विशेष लगाव है वे यहां पूर्व में भी आ चुकी हैं।
उनके तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है संभावना जताई जा रही है कि वह आसपास के किसी ग्राम का दौरा भी कर सकती हैं। बुधवार काे पटेल सूर्य नमस्कार पार्क घूमने गई। हेलीपैड पर उनका स्वागत कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव, आईजी जेएस कुशवाहा,कलेक्टर धनंजय सिंह, एसी संतोष सिंह गौर, एसडीएम नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बोरासी, पचमढ़ी टीआई प्रवीण कुमरे ने किया। राज्यपाल कुछ समय के लिए सूर्य नमस्कार पार्क गई और पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा।
0