सागर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एसपी सहित 50 नए पॉजिटिव मिले
जिले में बुधवार को पुलिस विभाग के मुखिया एसपी और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष सहित कोरोना के 50 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। एसपी के साथ उनके गनमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह कोरोना के पांच माह के दौरान अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। संभवत एसपी सिंह ऑफिस में मिलने आने वाले लोगों और बीएमसी के डॉक्टर आईसीयू, ओटी में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं।
एसपी उनके गनमैन तथा बीएमसी के डॉक्टर को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सितंबर में कोरोना ने वन डे में फिफ्टी का आंकड़ा छुआ है। पॉजिटिवों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के 29 मरीज हैं। इन नए मरीजों के साथ ही जिले में पाॅजिटिवों का आंकड़ा 1394 पर पहुंच गया है। मंगलवार को भी एक दिन में 44 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। सितंबर माह में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेने लगा है। इस माह हर दूसरे दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में डेढ़ गुना तक वृद्धि हो रही है।
बीएमसी में भर्ती 5 मरीजों की बुधवार को मौत हो गई। इनमें तीन कोरोना पॉजिटिव थे और एक सागर का रहने वाला था। अन्य दो मरीज दमोह और पन्ना जिले के रहने वाले हैं। जबकि सागर के दो संदिग्ध मरीजों ने भी दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मौतों का आंकड़ा 73 पर पहुंच गया है।
डॉ. मनीष जैन के मुताबिक संक्रमण बढ़ने के ये हैं प्रमुख पांच कारण
{अनलॉक-4 के बाद लोगों का आपस में संपर्क बढ़ा है। {पहले अधिकतम 20 लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे। अब इनकी संख्या सैकड़ों में हो गई है। {इस माह त्योहारी सीजन के कारण बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ गई है। {लोग अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का गाइड लाइन के अनुसार पालन नहीं कर रहे हैं।{सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीज खुद ही मेडिकलों से दवा लेकर अपना इलाज कर रहे हैं। इससे संक्रमण बढ़ रहा है।
0