Coronavirus Cases Today In Indore: Cancer Hospital Eleven Employees Test Positive For COVID-19 | कैंसर अस्पताल में 11 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव, अस्पताल बंद किया, मरीजों से कोबाल्ट थैरेपी की सुविधा छीनी

Coronavirus Cases Today In Indore: Cancer Hospital Eleven Employees Test Positive For COVID-19 | कैंसर अस्पताल में 11 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव, अस्पताल बंद किया, मरीजों से कोबाल्ट थैरेपी की सुविधा छीनी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Coronavirus Cases Today In Indore: Cancer Hospital Eleven Employees Test Positive For COVID 19

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • संक्रमितों में 9 आरएमओ और एक नर्स शामिल, अस्पताल में कम शुल्क में रेडियेशन थैरेपी होती है
  • शहर में अब तक 16090 मरीज, 444 मरीजों की मौत, राहत की बात अब तक 11091 ठीक भी हुए

शासकीय कैंसर अस्पताल में एक साथ 11 डॉक्टर्स और स्टॉफ पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। तत्काल ओपीडी बंद की गई। अस्पताल के दोनों गेट बंद कर दिए गए। बताया जा रहा है कि रैपिड एंटीजन जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें 9 आरएमओ और एक नर्स है। इतना ही नहीं कोरोना की यह मार उन गरीब मरीजों पर भी पड़ी है जो दूर-दराज से रेडिएशन थैरेपी के लिए यहां आते हैं।

मिली जानकारी अनुसार डॉक्टर्स के संक्रमित होने से कोबाल्ट थैरेपी बंद कर दी गई है। जिससे गरीब मरीजों की मुसीबत हो गई है। यह एकमात्र अस्पताल है, जहां कम शुल्क में मरीजों की रेडियेशन थैरेपी की जा रही है। निजी अस्पतालों में लाखों रुपये का खर्च आता है। कोरोना के कारण सरकारी की यह सेवा आगामी आदेश तक बंद कर दी गई है। उधर, एमवायएच में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज जांच के लिए पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कोई कर्मचारी ही सीटी स्कैन करवाने पहुंचा तो पता लगा कि वह कोरोना पॉजिटिव है।

326 नए मरीज मिले

शहर में गुरुवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 326 नए मरीज मिले, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई। शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 16090 पर पहुंच गया। वहीं, 444 मरीजों की जान जा चुकी है। इतने मरीज 191 क्षेत्रों से आए हैं। इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है।

सबसे संक्रमित क्षेत्र बिचौली मर्दाना

गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र एक बार फिर से विजय नगर ही रहा। यहां पर 9 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा, बिचौली मर्दाना में 8, पिग्डबंर, सुखलिया, सुदामा नगर में 7-7 मरीज मिले हैं। स्नेहलता गंज, सेम्स कैंपस, शंकर बाग, स्कीम नंबर – 54 में 6-6 संक्रमित तो साउथ तुकोगंज, सिद्धार्थ नगर, केंट एरिया महू और मूसाखेड़ी में 5-5 पॉजिटिव आए हैं। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, श्याम नगर, पिपलियाना, एबी रोड, कनाड़िया, में 4-4 और रवींद्र नगर, खंडवा रोड, वेंकटेश नगर, जानकी नगर, महालक्ष्मी नगर, नंदा नगर, गांधी नगर, नवलखा, छावनी और खजराना में 3-3 मरीज मिले हैं। बाकी इलाकों में एक या दो संक्रमित पाए गए हैं।

ये हैं नए संक्रमित क्षेत्र

शिखर नगर -1, आजंदा गांव -1, साम्यक पार्क- 1, बीओआई स्टेट हाउस निपानिया-2, प्राइम पार्क कॉलोनी – 1, जवाहर कॉलोनी – 1, जगन्नाथ कॉलोनी – 1, वास्तु सिटी – 2, डिवाइन ग्रीन – 1, नीर नगर – 1, एंटीलिया स्काई लग्जरी – 2, राधा स्वामी नगर-1 और पुवारदा जुनारदा गांव – 1।

0



Source link