मुरैना18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- रेडक्रॉस सोसायटी ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
आपातकाल में जरूरतमंद की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। कोरोना महामारी काल में शहर के समाजसेवी युवाओं का योगदान काफी सराहनीय है। यह बात रविवार को कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ जीएस तोमर कह रहे थे।
कोराना योद्धाओं को सम्मानित करने का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ अशोक गुप्ता, डॉ एमएल मित्तल, डॉ नरेश गुप्ता ने विकास क्रांति संगठन से जुड़े युवाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में जिन कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए उनमें हेमा अग्रवाल, दीपक शर्मा, हिमांशु उपाध्याय, प्रत्युष गुप्ता, भोला पंडित, गौरव पंडित, सुनील शर्मा, अरविंद तिवारी, होती लाल शर्मा, बसंत श्रीवास्तव, संजय शर्मा, अमित श्रीवास्तव, हरिओम चौहान, रिंकी तोमर, अनिल शर्मा, पवन शर्मा, शिशुमान श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
0