विजयपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कुपोषित बच्चों का सर्वे करने के साथ-साथ ग्रोथ मॉनीटर के द्वारा उनके आहार संबंधी जानकारी ली जा रही है। साथ ही उन्हें आयरन और फोलिक एसिड के सीरप का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को विजयपुर सेक्टर के ग्रोथ मॉनीटर प्रशांत जादौन ने आंगनबाड़ी केंद्र सिमरई और उपकेंद्र सिमरई क्षेत्र का भ्रमण किया।
यहां पलायन से लौटे परिवारों की जानकारी ली गई साथ ही कुपोषित बच्चों का सर्वेक्षण भी किया गया। यहां बच्चों के वजन के साथ-साथ उनकी लंबाई और ऊंचाई भी नापी गई। साथ ही बच्चों को रेडी टू ईट के माध्यम से बांटे जा रहे सत्तू के वितरण के बारे में भी जानकारी ली गई।
0