10 lakh fake notes were spent in the market, four arrested | बाजार में खपा चुके थे 10 लाख के नकली नोट, चार गिरफ्तार

10 lakh fake notes were spent in the market, four arrested | बाजार में खपा चुके थे 10 लाख के नकली नोट, चार गिरफ्तार


भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोहेफिजा पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। दो माह में आरोपियों ने दस लाख रुपए मार्केट में खपाए। आरोपियों के कब्जे से कलर फोटोकापी मशीन, कटर, स्केच पैन, 100-100 के 13 हजार नकली नोट जब्त किए हैं।

18 जुलाई को पुलिस ने नकली नोट से शराब खरीद रहे मुकेश यादव और संजय सिंह बुंदेला को गिरफ्तार कर 66 हजार के नोट बरामद किए थे। संजय ने बताया कि हबीब ने उसे ये नोट दिलाए हैं। बुधवार को प्रभात चौराहा से पुलिस ने हबीब को गिरफ्तार कर पूछताछ की। हबीब ने बताया कि परिचित खालिद कुरैशी ने जहांगीराबाद निवासी तबरेज खान से मिलवाया था। दोनों ने उसे एक लाख के नकली नोट आधी कीमत में दिए थे।

इसी में से उसने संजय को नोट दिए थे। पुलिस ने तबरेज के घर पर छापा मारा। जहां तबरेज तो नहीं मिला, लेकिन नोट छाप रहे जहांगीराबाद निवासी अंकित अहिरवार उर्फ केतन, भानपुर निवासी आयुष पियाणी व छोला मंदिर निवासी संदीप शाक्या को गिरफ्तार किया।

0



Source link