The contractor was given 4 months but the road was completed in 15 days | ठेकेदार को 4 महीने का समय दिया था लेकिन 15 दिन में ही पूरी बना दी सड़क

The contractor was given 4 months but the road was completed in 15 days | ठेकेदार को 4 महीने का समय दिया था लेकिन 15 दिन में ही पूरी बना दी सड़क


राणापुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एमजी रोड बनाने में पीक्यूसी तकनीक का अपनाई ठेकेदार ने

नगर के व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र एमजी रोड की सड़क खस्ताहाल सड़क नई बन चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों से पटी सड़क पर आवागमन बहुत कठिन हो गया था। अब सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है। खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए 4 महीने की समयावधि थी लेकिन काम 15 दिन में ही पूरा हो गया। सड़क निर्माण ठेकेदार सुदर्शन मुकेश चौधरी ने किया। सुदर्शन ने बताया निर्माण में सीसी पेवमेंट क्वालिटी कांक्रीट (पीक्यूसी) विथ डोवेल बार एंड डाई बार तकनीक का उपयोग किया।

यह तकनीक हाईवे बनाने में उपयोग की जा रही है। उधर, पुराना अस्पताल से शिवाजी चौक तक खस्ताहाल इस सड़क की स्वीकृति के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। सड़क दो हिस्सों में बनाई गई है। शिवाजी चौक से ओमप्रकाश जैन के घर तक के हिस्से की सड़क 240 मीटर की है। इसकी चौड़ाई 7.4 मीटर है। मोटाई 250 मिमी है। निर्माण पर 19 लाख 77 हजार रुपए की लागत आई है।

0



Source link