रतलाम18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तहसील टेंट एसोसिएशन ने भी श्री हनुमान जी के मंदिर परिसर में सरकार को सद् बुद्धि देने व कोरोना से मिले मुक्ति के लिए यज्ञ कर प्रार्थना की। लॉकडाउन व सरकार की नीतियां से टेंट व्यापार से जुड़े सभी व्यापारियों को हुए नुकसान की और बार-बार ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। न तो वह व्यापार के लिए एक उचित गाइडलाइन जिसमें 500 से 700 व्यक्तियों को कार्यक्रम करने की अनुमति दे रही है। इस हेतु सरकार को पुनः जाग्रत करते हुए, यज्ञ हवन इसी को लेकर किया गया। अध्यक्ष पीरूलाल बोरिया, कोषाध्यक्ष लालचन्द्र माली, सचिव प्रकाश माली, मीडियाप्रभारी कैलाश बोरिया, संगठन सचिव कन्हैयालाल बोरिया, कार्यकारिणी सदस्य मगन माली, राधेश्याम माली, सत्यप्रकाश बोरिया सहित अन्य मौजूद थे।
0