- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- 649 Students Of 149 Schools Of The District Will Also Be Able To Get The Amount Of Laptop, Those Who Get 80 To 85% Marks Will Also Get Benefit.
उज्जैन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं में 80 से 85 प्रतिशत तक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। इन विद्यार्थियों को भी अब मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में शामिल कर लिया गया है। जिले के 149 स्कूलों के 649 विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा और उन्हें भी लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके पहले 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप की राशि दी जाती थी। कुछ दिन पहले ही जिले के 483 विद्यार्थियों के खाते में इस योजना के अंतर्गत लैपटॉप खरीदी के लिए 25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 80 से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी इस योजना में शामिल करने का पत्र जारी किया है।
विभागीय मुख्यालय से ही इन विद्यार्थियों के नाम भी चयनित कर सूची जिला मुख्यालय में भेजी गई है। इस सूची में जिले के 149 स्कूलों के 649 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। सबसे अधिक संख्या उज्जैन विकासखंड की है। उज्जैन विकासखंड के 62 स्कूलों के 340 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाएगी। जिला शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड स्तर पर अब इन विद्यार्थियों के खातों की अपडेट जानकारी लेकर भोपाल भेजी जा रही है। अपडेट खातों की जानकारी मिलने के बाद विद्यार्थियों के खाते में ही सीधे 25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
विद्यार्थियों की सूची भोपाल से आ चुकी है
80 से 85% अंक लाने वाले विद्यार्थियों की सूची भोपाल से आ चुकी है। संबंधित विद्यार्थियों के खातों की अपडेट लेकर जानकारी भेजी जा रही है। लैपटॉप की राशि सीधे उन विद्यार्थियों के खाते में ही ट्रांसफर की जाएगी। – रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी