Corona infected again increased in a single day 17 | फिर बढ़े कोरोना संक्रमित एक ही दिन में निकले 17

Corona infected again increased in a single day 17 | फिर बढ़े कोरोना संक्रमित एक ही दिन में निकले 17


दतियाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को 358 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई जिसमें से 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें व्यापारी व उनका परिवार भी शामिल है। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1187 पर पहुंच गई है।

रिछरा फाटक पर शिवानी बौद्ध, मोहित बौद्ध, सोहित बौद्ध, संघमित्र बौद्ध, दभेरा गांव में सुशील अहिरवार, महेवा गांव में गुड्डी बघेल, वार्ड सेंवढ़ा के वार्ड 6 में कुंती डेहरिया, आरके डेहरिया, रूपेंद्र डेहरिया, दयावती डेहरिया, विशाल उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, राजघाट तिराहे पर एचएम गुप्त नंदनी गुप्ता, खजांची मोहल्ला में राजू बरसैयां, कुणाल राज और छलापुरा में पदमा मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1187 पर पहुंच गई है।

खास बात है कि पिछले तीन दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी कम थी। यहां तक कि रविवार को जिले में सिर्फ पांच लोग ही पॉजिटिव निकले थे। सोमवार को फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है।



Source link