Women caught the illegal liquor of 50 lakhs, women said – Tilakdhari tall man ordered liquor | 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी तो महिलाएं बोलीं – तिलकधारी लंबे व्यक्ति ने दिया था शराब का ऑर्डर

Women caught the illegal liquor of 50 lakhs, women said – Tilakdhari tall man ordered liquor | 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी तो महिलाएं बोलीं – तिलकधारी लंबे व्यक्ति ने दिया था शराब का ऑर्डर


दतिया19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कच्ची शराब कार्रवाई के दौरान नष्ट कराते पुलिस टीम के सदस्य।

  • झड़िया में भांडेर चुनाव में बांटने के लिए बनाई जा रही थी कच्ची शराब
  • कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने कच्ची शराब का सामान किया नष्ट

मंगलवार शाम कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने ग्राम झड़िया के कंजर डेरा पर दबिश देकर 50 लाख से अधिक कीमत की कच्ची शराब, सामान नष्ट किया है। यहां भांडेर उप चुनाव में शराब बांटने के ऑर्डर पर कच्ची शराब बनाकर पैकिंग की जा रही थी। पकड़ी गई कंजर महिलाओं ने बताया कि भांडेर से एक लंबा व्यक्ति उनके पास तिलक लगाए आया था और 10 हजार रुपए और हजार किलो गुड़ देकर शराब बनवाने का ऑर्डर दिया था।

पुलिस अब ऑर्डर पर शराब बनवाने वाले के संबंध में पूछताछ कर रही है। एसपी अमन सिंह राठौड़ को मंगलवार शाम सूचना मिली कि कंजर डेरा पर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाकर स्टाॅक की जा रही है। एसपी ने काेतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया और सिविल लाइन टीआई रविंद्र शर्मा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शाम को भारी पुलिस फोर्स के साथ कंजर डेरा झड़िया पर दबिश दी गई तो मौके पर 30 से 35 ड्रम कच्ची शराब से भरे हुए मिले। इसके अलावा एक हजार से ज्यादा शराब से भरकर पैक करे हुए पाउच मिले। मौके पर पीओपी और मशीनरी मिली।

जिसे पुलिस ने जेसीबी चलाकर नष्ट किया। पुलिस ने कंजर महिलाओं को पकड़ा। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि एक तिलकधारी नेताजी आए थे। उन्होंने 10 हजार रुपए और हजार किलो गुड़ देकर शराब बनाने का ऑर्डर दिया था। यह शराब भांडेर विधानसभा उप चुनाव में बांटने के लिए बनाई जा रही थी। महिलाओं ने यह भी बताया कि नेताजी गोरे-गोरे और लंबे से थे जिनके सामने आने पर वह पहचान लेंगीं। अब पुलिस तिलक धारी नेताजी का पता लगने में जुट गई है।



Source link