भितरवार16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- भास्कर की खबर का संज्ञान लेकर जिपं सीईओ ने गठित की टीम, लिए जा रहे बयान
ग्राम पंचायत बाजना में मृत लोगों के नाम पर मनरेगा में मजदूरी दर्शाकर मस्टर भरकर रुपए निकाले जाने के मामले में जांच के लिए सीईओ द्वारा टीम गठित की गई है। गुरुवार को टीम द्वारा मामले में जांच की गई, जिसके तहत ग्रामीणों से ऐसे मृतक लोग निकले नाम पर रुपए निकाले गए हैं उनके तथ्य मुहैया कराए जाने के लिए कहा गया।
दरअसल ग्राम पंचायत बाजना में सरपंच और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा गांव में मृत व्यक्तियों तथा जेल में बंद कैदियों के नाम पर मनरेगा में मजदूरी दर्शाकर मस्टर भरे गए व बैंक से रुपए भी निकाले गए। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने मामले का खुलासा करते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जांच के लिए टीम गठित की गई है।
टीम में एपीओ मनरेगा अजय चौधरी, स्वच्छता प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव, सब इंजीनियर राम अवतार सिंह, सेक्टर प्रभारी मानसिंह सोलंकी को शामिल किया गया है। टीम द्वारा गुरुवार को दो ग्रामीणों को बुलाकर बयान दर्ज किए गए, साथ ही मृतकों के तथ्य मुहैया कराए जाने के लिए कहा गया।