Voter level app will be able to identify voter | बूथ लेवल एप से हो सकेगी मतदाता की पहचान

Voter level app will be able to identify voter | बूथ लेवल एप से हो सकेगी मतदाता की पहचान


मुरैना9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई तकनीकी का अधिक प्रयोग किया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश के 19 जिलों में होने वाले उप चुनाव में बूथ लेवल एप का उपयोग किया जाएगा, जिसका कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी।

इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका है, इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा।



Source link