Wild boar destroying crop of hundreds of acres, complained but no action … Not being caught even after informing forest department | जंगली सूअर नष्ट कर रहे सैकड़ों एकड़ की फसल, शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं…वन विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं पकड़ा जा रहा

Wild boar destroying crop of hundreds of acres, complained but no action … Not being caught even after informing forest department | जंगली सूअर नष्ट कर रहे सैकड़ों एकड़ की फसल, शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं…वन विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं पकड़ा जा रहा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Damoh
  • Wild Boar Destroying Crop Of Hundreds Of Acres, Complained But No Action … Not Being Caught Even After Informing Forest Department

खड़ेरी20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खडेरी। जंगली सूअर आए दिन धान की फसलों को नष्ट कर रहे हैं।

किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालही में असमय बारिश की वजह से जहां किसानों की उड़द एवं सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर जिन किसानों ने धान की फसल बाेई थी, अब उनकी फसल को जंगल सूअरों की नजर ल गई है। हालही में बीते एक पखवाड़े से रात के अंधेरे में 25 से अधिक जंगली सूअर जंगल से खेतों में आकर धाबा बोल रहे हैं। जिससे धान की फसलें चौपट हो रहीं हैं।

तीन दिन पहले मुहली हल्का नंबर 55 में आधा दर्जन किसानों की धान की फसल उजड़ गई है। किसान राजू लुहरया, मोती एरार ने बताया कि इस बार उन्होंने पहली बार धान की उपज की बोवनी की थी। हालही में फसल पकने को तैयार है, लेकिन अब रोज रात के समय जंगली सूअर आकर फसल बर्बाद कर रहे हैं। वहीं दूसरी गांव गांव के मूरत ठाकुर ने बताया कि उन्होंने करीब एक एकड़ क्षेत्र में मूंगफली की फसल बोई थी, उसे भी जंगली सूअरों ने नष्ट कर दी है। रात के अंधेरे में जंगली सूअर एक साथ आते हैं, ऐसे में यदि उन्हें कोई भगाने की कोशिश करता है तो वह लोगों पर भी हमला कर देते हैं।

शिकायत के बाद भी वन विभाग मौन : किसानों देवीदीन एरार, मोती एरार, अंजनी व्यास, सोनू जैन, राकेश जैन ने बताया कि क्षेत्र में बीते कई माह से जंगली सूअरों की तादाद बढ़ गई है। किसानों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है, लेकिन विभागीय अमला कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यदि समय रहता जंगली सुअरों को पकड़कर जंगल की ओर नहीं खदेड़ा गया तो फिर किसानों की पूरी फसल नष्ट हो जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर तरूण राठी एवं विभाग के डीएफएओ से मांग की है कि जल्द से जल्द जंगली सूअरों पर कार्रवाई की जाए।



Source link