Echo Green Company stopped working due to non-payment, City Council is not even picking up garbage | ईको ग्रीन कंपनी ने भुगतान न होने से काम किया बंद, नगर परिषद भी नहीं उठा रही कचरा

Echo Green Company stopped working due to non-payment, City Council is not even picking up garbage | ईको ग्रीन कंपनी ने भुगतान न होने से काम किया बंद, नगर परिषद भी नहीं उठा रही कचरा


आंतरी19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नहीं हो रहा कचरे का उठाव चौराहों पर लगे गंदगी के ढेर

कस्बे में घरों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। जिससे गली मोहल्लों और चौराहों पर कचरे का ढेर जमा हैं, जिसके चलते गंदगी के कारण कस्बे वासियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। लेकिन उसके बाद भी नगर परिषद के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दरअसल कस्बे में डोर-टू- डोर कचरे का उठाव ईको ग्रीन कंपनी करती थी। लेकिन पिछले 15 दिन से कंपनी ने काम बंद कर दिया है। कंपनी का कहना है कि पिछले 6 माह से उनका भुगतान नहीं हुआ है जिससे कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य भुगतान में परेशानी आ रही है।

कचरे का उठाव बंद होने के कारण कस्बे में कई जगह कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। कंपनी द्वारा काम बंद होने के बाद नगर परिषद भी कचरे का उठाव नहीं कर रही है। नगर परिषद की प्रशासक एवं नायब तहसीलदार ज्योति जाटव द्वारा सफाई के मामले में सीएमओ को निर्देशित किए जाने की बात कही जा रही है।



Source link