4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हार्दिक पंड्या राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बॉल पर खुदको बचाते हुए।
आईपीएल के 13वें सीजन के 20वें मैच में घातक गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग का रोमांच देखने को मिला। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से शिकस्त दी। इसी दौरान राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक बॉल (बीमर) ऐसी फेंकी, जो सीधे मुंबई के बल्लेबाज हार्दिक पंड्या के सिर के पास से निकली।
हार्दिक पंड्या ने झुककर अपने आप को बचाया। इस जद्दोजहद में पिच पर ही गिर गए। बॉल इतनी तेज थी कि विकेटकीपर जोस बटलर भी उसे नहीं पकड़ सके। अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया और बैट्समैन को फ्री हिट भी मिली।

कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री पर जोस बटलर का शानदार कैच पकड़ा। यह विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, क्योंंकि बटलर 70 रन बनाकर खेल रहे थे। वे आउट नहीं होते तो मैच मुंबई के हाथ से निकल सकता था।

कैच लेने के बाद पोलार्ड बॉल को चूमने वाले थे, लेकिन कोरोना नियम के चलते वे रुक गए।

जेम्स पैटिनसन की बॉल पर पोलार्ड ने कैच लिया था। विकेट के बाद इस तरह खुश नजर आए तेज गेंदबाज। मैच में उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए। यह उनका आईपीएल में बेस्ट परफॉर्मेंस है।

सब्सटिट्यूट अनुकूल रॉय ने हवा में छलांग लगाकर महिपाल लोमरोर का शानदार कैच लपका।

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 47 बॉल पर सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली।

तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने डेब्यू मैच में एक विकेट लिया। उन्होंने मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक को पवेलियन भेजा।

राजस्थान के टॉम करन ने हार्दिक पंड्या का आसान कैच छोड़ा।

संजू सैमसन ने मुंबई के बल्लेबाज ईशान किशन का बढ़िया कैच लपका।

फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवर में ही यह विकेट लेकर राजस्थान को बैकफुट पर कर दिया था।

राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनर जोस बटलर ने 44 बॉल पर सबसे ज्यादा 70 रन बनाए।

मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वॉर्न टीम के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए।

मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा राजस्थान के प्लेयर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल (बीच में) से बात करते हुए।

मुंबई इंडियंस को चीयर करते टीम के मालिक आकाश अंबानी।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल पत्नी तोरल पटेल के साथ मैच देखते हुए।