Sue should be hanged by driving a lawsuit in fast track court | मुकदमा फास्ट ट्रैक काेर्ट में चलाकर आराेपियाें काे फांसी दे

Sue should be hanged by driving a lawsuit in fast track court | मुकदमा फास्ट ट्रैक काेर्ट में चलाकर आराेपियाें काे फांसी दे


बागली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर महिला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राधा महंत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि बलात्कारियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक न्यायालय में चलाकर उन्हें मौत की सजा दी जाए।

वहां के डीएम को तत्काल बर्खास्त किया जाए। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से संपूर्ण मामले को रफा-दफा करने का षड्यंत्र रचकर बालिका का मेडिकल एक पखवाड़े बाद करवाया गया तथा मौत के बाद घटना के सबूत मिटाते हुए बगैर परिजन की जानकारी और अनुपस्थिति के रात में सनातन परंपराओं के विरुद्ध अंतिम संस्कार कर दिया गया। कमलेश परमार, जितेंद्र पचोरिया, दिलीप गुर्जर, बसंत इनानी, राजेश खरे, पूजा खरे, इंदिरा जैन, भगवंता बाई, धापू बाई, रेखा बाई सहित कई लोग उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्यामा तोमर ने किया।



Source link