Frankincense closed for 7 months in Hussain Tekri, it should be allowed to start | हुसैन टेकरी में 7 माह से लोबान बंद, इसे शुरू करने की छूट मिले

Frankincense closed for 7 months in Hussain Tekri, it should be allowed to start | हुसैन टेकरी में 7 माह से लोबान बंद, इसे शुरू करने की छूट मिले


रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हुसैन टेकरी शरीफ पर लोबान का विशेष महत्व है। यहां जो भी जायरीन आते हैं वे लोबान जरूर लेते हैं और लोबान लेने से शिफा (स्वास्थ्य लाभ) मिलती है। 19 मार्च से ही कोविड गाइडलाइन के कारण लोबान बंद है लेकिन अब धर्म स्थल खुल चुके हैं इसलिए इसे वापस शुरू करने की अनुमति दे। लोबान में फिजिकल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकॉल की सभी शर्तों का पालन करवाना टेकरी प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी। यह बात हुसैन टेकरी वक्फ कमेटी द्वारा गुरुवार दोपहर बुलाई बैठक में हुसैन टेकरी ईओ वसी जमा बैग व नायब मुतव्वली मुबीन तैमूरी समेत अन्य अधिकारियों ने पुलिस से कही। बैठक में आईए थाना प्रभारी जनकसिंह रावत एवं हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी दिनेश राठौर मौजूद थे। इन्होंने कहा कि लोबान से भीड़ नियंत्रण करना मुश्किल होगा और इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। इसलिए अनुमति देना मुश्किल है। टेकरी प्रशासन ने कहा कि हमारे कर्मचारी व्यवस्था संभालेंगे। सामान्यत: हर रोजे में अलग-अलग समय लोबान होता है हम शुरुआत में मैदान में एक ही जगह सामूहिक लोबान करेंगे। यहां दो-दो मीटर दूरी पर गोले बनाएंगे और डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। सप्ताहभर ट्रायल करेंगे। इसमें दिक्कत आई तो फिर वापस बंद करने पर विचार कर सकते हैं। थाना प्रभारी रावत ने कहा कि एसडीएम, सीएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियांे से चर्चा करेंगे। इसके बाद ही इस मुद्दे पर कोई निर्णय हो सकेगा।

दिया प्रस्ताव : तकरीर और सजावट धर्म स्थल तक सीमित रखेंगे
बैठक में बच्चा कमेटी एवं दुकानदार यूनियन सदस्य भी आए। हर साल ईद मिलादुन्नबी पर ये संस्थाएं विद्युत सजावट व अन्य आयोजन करती हैं। इस पर थाना प्रभारी ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कहा कि तकरीर व विद्युत सजावट धर्म स्थल तक सीमित रहेंगे। सड़क पर कोई सजावट या आयोजन नहीं होगा। बैठक में हुसैन टेकरी के उप प्रबंधक परवेज अख्तर, मोहम्मद रफीक थे आदि मौजूद थे।



Source link