Threats of kidnapping by bullies; Victims plead for justice in public hearing | दबंगों द्वारा दी जा रही अपहरण की धमकी; जनसुनवाई में पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

Threats of kidnapping by bullies; Victims plead for justice in public hearing | दबंगों द्वारा दी जा रही अपहरण की धमकी; जनसुनवाई में पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार


जबलपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डुमना रोड स्थित ग्राम महगवाँ निवासी संजीव ठाकुर ने जनसुनवाई के दौरान एसपी को एक शिकायत देकर बताया कि उनकी सम्पत्ति पर फर्जीवाड़ा कर दंबगों ने अपने नाम दर्ज करवा ली है। अब वे लोग धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए तो उनकी हत्या व बच्चों का अपहरण करवा देंगे।

पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसी प्रकार ललित कॉलोनी निवासी नंदनी चंद्रा ने शिकायत देकर पति द्वारा मारपीट करने व धमकी दिए जाने के मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना था कि 20 जुलाई को उसका विवाह हुआ था। विवाह के बाद से पति व सास मारपीट कर प्रताड़ित करते थे।

अब पति तलाक देने व दूसरी शादी करने की धमकी देकर मारपीट करता है। इसी प्रकार तिलहरी निवासी रानी पटैल ने जेवर, नकद रकम चोरी होने के मामले में कार्रवाई की माँग की है। इसी प्रकार घमापुर निवासी फूलचंद प्रजापति ने अपने साथ हुई मारपीट में पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। पीड़ितों में संजीवनी नगर निवासी सविता पाठक ने मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है।

पार्किंग को लेकर पड़ोसी से मारपीट| विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित कचनार सिटी शिवदर्शन अपार्टमेंट में वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के चलते पड़ोसी से मारपीट की जाने व इस दौरान गले से आधी सोने की चेन गायब हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी है।

सूत्रों के अनुसार दुर्गेश सक्सेना उम्र 52 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात साढ़े 9 बजे अपनी कार लेकर लौटे और पार्किंग स्थल पर कार खड़ी कर दी। कार का दरवाजा खोलते समय वहाँ खड़ी मनीष जैन की बाइक में धक्का लगा। इस बात को लेकर मनीष जैन व आर्यन जैन ने उन्हें फोन करके नीचे बुलाया और जमकर मारपीट की। मारपीट में सोने की आधी चैन गायब हो गयी व चश्मा टूट गया। मारपीट की पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गयी।



Source link