IND vs AUS: ऋषभ पंत को झटका, वनडे और टी20 टीम से बाहर हुए, संजू सैमसन जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: ऋषभ पंत को झटका, वनडे और टी20 टीम से बाहर हुए, संजू सैमसन जाएंगे ऑस्ट्रेलिया


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार है. भारतीय खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2020 में खेल रहे हैं. इस टी20 लीग के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने तीन टीमों (टेस्ट, वनडे, टी20) का ऐलान किया है. उम्मीद के मुताबिक संजू सैमसन की टी20 टीम में एंट्री हो गई है. लेकिन ऋषभ पंत को ना सिर्फ टी20 बल्कि वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है.

बीसीसीआई ने सोमवार को भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की घोषणा की. टीम में वरुण चक्रवर्ती समेत कई नए चेहरे हैं. वहीं, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार समेत कुछ सीनियर खिलाड़ी नदारद हैं. भारतीय वनडे और टी20 टीम को देखकर लगता है कि इसे चुनने से पहले आईपीएल 2020 के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है. यही वजह है कि इसमें संजू सैमसन को ऋषभ पंत पर वरीयता दी गई है.

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. वे टूर्नामेंट में अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले संजू अपनी टीम को कई मैच जिता चुके हैं.

आईपीएल 2020 में सबसे अधिक रन बनाने वाले केएल राहुल को भारतीय वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान बना दिया गया है. उन्हें टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है. केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं. वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी में अपना आखिरी इंटनेशनल मैच खेला था. इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज रद्द कर दी गई थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे.

भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल (उप कप्‍तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल (उप कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.





Source link