अबू धाबी: आईपीएल 2020 का 50वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान के बीच खेला जाएगा. अबू धाबी के शेख जयाद स्टेडियम पर होने वाले इस मैच के लिए थोड़ी ही देर बाद टॉस उछाला जाएगा.
इससे पहले आईपीएल 13 में राजस्थान और पंजाब के बीच हुई पिछली भिड़ंत में रॉयल्स ने रोमांचक तरीके से 4 विकेट से बाजी मारी थी. ऐसे में आज के इस मुकाबले में विजय रथ पर सवार किंग्स इलेवन उस पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab Team): केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सेवल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Team): स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी और जोफ्रा आर्चर.