- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Signal On Maxi Road Pandya Khedi Crossing After Four Deaths In Ujjain So That No One Knows Now
उज्जैन13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैफिक सिग्नल। (फाइल फोटो)
- वाहन चालकों को मिलेगी राहत, बची हुई खामियों को भी किया जाएगा जल्द दूर
मक्सी रोड के पांड्या खेड़ी चौराहा पर बुधवार दोपहर को हादसे में मक्सी रोड पारदी डेरा पर रहने वाले युवक की पत्नी और तीन बच्चियों की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
इस हादसे के बाद प्रशासन ने तत्काल इस चौराहा को ब्लैक स्पॉट घोषित करते हुए यहां पर यातायात सुधार की दिशा में कदम उठाया और शनिवार सुबह ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए गए। यातायात को सिग्नल के माध्यम से कंट्रोल किया जाएगा। इसके अलावा जो अन्य खामियां है, उस पर भी जल्द सुधार किए जाने का दावा यातायात डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने किया है। चौराहे पर लेफ्ट-राइट टर्न के विदयुत पोल और डीपी को भी अन्य जगह जल्द ही शिफ्ट कराया जाएगा। रंबल स्ट्रिप भी लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पंड्या खेड़ी चौराहा पर भारी वाहनों की बहुत ज्यादा आवाजाही रहती है। यहां से आगर, कोटा और देवास को रास्ता जाता है। अब ट्रैफिक सिग्नल लगने से वाहनों की गति को नियंत्रित किया जा सकेगा।