उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देवास रोड पर धरने पर बैठे लोग।
- प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज होगा पुलिस केस
देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी के रहवासी बिजली कनेक्शन काट दिए जाने के विरोध में शनिवार की शाम सड़क पर उतर आए। प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए सड़क पर धरना देकर बैठ गए। धरने में महिलाएं भी शामिल थीं। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर रास्ता खुलवाया।
रहवासियों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण बिजली कंपनी आए दिन उनके बिजली कनेक्शन काट देती है जिससे हम लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। शनिवार सुबह बिजली कंपनी के कर्मचारी परिसर में पहुंचे और कनेक्शन काट गए।
रहवासियों ने बताया कि पिछले वर्ष नगर निगम ने आश्वासन दिया था कि कैंपस में एक पॉवर हाउस बनवा दिया जाएगा लेकिन अभी तक डीपी नहीं लगी। रहवासियों को बिजली कनेक्शन दिया गया है। सभी लोग बिल भी जमा करते हैं, बावजूद इसके कंपनी कनेक्शन काट देती है।
अपर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि धरने की वीडियोग्राफी कराई गई है। चिन्हित कर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध महामारी एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।