कोरोना वायरस:संक्रमण रोकने बनाएँ आक्रामक रणनीति; कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में दिए अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश

कोरोना वायरस:संक्रमण रोकने बनाएँ आक्रामक रणनीति; कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में दिए अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Create Aggressive Strategies To Prevent Infection; Collector Instructed To Increase The Capacity Of Beds In Hospitals In The Meeting Of Health Officials

जबलपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए अब हमें आक्रामक रणनीति अपनानी होगी। यह बात कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कही। कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों व फीवर क्लीनिक में आने वाले रोगों से ग्रसित हर व्यक्ति की सूची बनाई जाए और उनका डेटा रखा जाए। ऐसे लोगों के स्वास्थ्य पर कोरोना कन्ट्रोल-रूम से निगरानी रखी जाए तथा उन्हें कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने लगातार सचेत किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि ठंड के दिनों में बुजुर्ग, बीमार, दस साल से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचाने क्या उपाय करना है और कौन-कौन सी सावधानियों बरतनी है, इस बारे में हर माध्यम से सूचना लोगों तक पहुँचाई जाए। उन्होंने ठंड के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की जताई जा रही आशंकाओं को देखते हुए सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सैम्पल साइज बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि ठण्ड में होने वाली तकलीफों के मद््देनजर 50 वर्ष से अधिक आयु के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन के स्थान पर संस्थागत आइसोलेशन में रखा जाए। उन्होंने कहा कि अभी वक्त है कोरोना संक्रमण को रोकने हम जितनी सख्ती बरत सकते हैं बरती जाए, ताकि बाद में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

तैयारी में कमी न हो
कलेक्टर ने शासकीय और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपलब्धता तथा इनकी संख्या बढ़ाने की दिशा में की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा जबलपुर के साथ ही दूसरे जिलों से यहाँ आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या को भी ध्यान में रख करना होगा। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया एवं सभी बीएमओ भी मौजूद थे।



Source link