लापरवाही: मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट नहीं लिख रहे, कार्रवाई नहीं; 1 अक्टूबर से मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट लिखना है जरूरी

लापरवाही: मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट नहीं लिख रहे, कार्रवाई नहीं; 1 अक्टूबर से मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट लिखना है जरूरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Bhind
  • Expiry Dates Are Not Written On Sweets, Not Action; It Is Important To Write An Expiry Date On Sweets From October 1

भिंड3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुकान पर रखी मिठाइयों पर नहीं लगी एक्सपायरी डेट की पर्ची ।

फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से एक अक्टूबर से खुले में बिकने वाली मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट लिखने के आदेश के बावजूद शहर के बाजारों में मिठाई विक्रेताओं द्वारा बिना एक्सपायरी डेट लिखे मिठाइयों की बिक्री की जा रही है। खास बात तो यह है कि आदेश जारी हुए एक महीना गुजर चुका है। लेकिन फूड सेफ्टी विभाग द्वारा शहर में संचालित मिठाई दुकानों पर पहुंचकर जांच नहीं की है। विभाग अधिकारियों के द्वारा जांच नहीं किए जाने से मिठाई विक्रेता आदेश को महज कागजी आदेश ही मान रहे हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को भास्कर द्वारा शहर के बाजारों में संचालित मिठाई दुकानों की पड़ताल की गई तो अधिकांश दुकानों पर मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट और बेस्ट बिफोर डेट लिखी हुई पर्ची नहीं लगी हुई थीं। एक्सपायरी डेट के स्थान पर मिठाई के दाम वाली पर्ची लगी हुई मिली। वहीं कुछ दुकानदारों को तो फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए आदेश की जानकारी तक नहीं थी।

अंचल में भी बिना आदेश का पालन कर बेची जा रही है मिठाईः जिलामुख्यालय की तरह अंचल के अटेर, मेहगांव,मौ, आलमपुर, फूप, लहार सहित अन्य जगहों पर मिठाई दुकानदार सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आदेश को अनदेखा करते हुए मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट और बेस्ट बिफोर डेट वाली पर्ची लगाए बगैर बेच रहे हैं।



Source link