साओ पाउलो: नेमार (Neymar) चोटिल होने के कारण ब्राजील के अगले सप्ताह उरुग्वे के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैच में नहीं खेल पाएंगे. पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से चैंपियंस लीग मैच में खेलते हुए नेमार की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने पुष्टि की है कि नेमार मोंटेवीडियो में होने वाले दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग मैच में नहीं खेल पाएंगे.
पेरिस सेंट जर्मेन के कोच थॉमस टचेल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नेमार (Neymar) का ब्राजील की तरफ से खेलना असंभव है क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं लेकिन ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि इस स्ट्राइकर को टीम से जुड़ना चाहिए.
नेमार (Neymar) चोट के कारण वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही बाहर हो गए थे.
ब्राजील टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लासमर ने कहा कि चार दिन की ट्रेनिंग के बाद भी नेमार की रिकवरी काफी नहीं थी. इससे पहले ब्राजील के कोच टिटे ने बिना नेमार को टीम से हटाए स्ट्राइकर पेड्रो को बुला लिया था. पेड्रो को सितंबर 2018 में ब्राजील के लिए चुना गया था, लेकिन घुटने की चोट के बाद वह सीरीज में डेब्यू नहीं कर सके थे.
बता दें कि ब्राजील ने दो मैचों के लिए पहले ही अपने पांच खिलाड़ियों को खो दिया था. इस लिस्ट में घायल मिडफील्डर फिलिप कूटिन्हो, फैबिन्हो और डिफेंडर रोड्रिगो केओ शामिल थे. इसके अलावा डिफेंडर एडर मिलिटो और ग्रेबियल मेनिनो को कोविड-19 की वजह से बाहर कर दिया गया था.