दुकान नीलामी को लेकर मतभेद: विधायक से नाराज थांदला नगर परिषद उपाध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़ने का पत्र लिखा

दुकान नीलामी को लेकर मतभेद: विधायक से नाराज थांदला नगर परिषद उपाध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़ने का पत्र लिखा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

झाबुआ20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव का पद छोड़ने प्रदेश अध्यक्ष को भी इस्तीफा भेजा

थांदला नगर परिषद के उपाध्यक्ष और यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीष बघेल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक पत्र विधायक को लिखा, जिसमें पार्टी विरोधी लोगों के कहने में आकर नगर परिषद की दुकान नीलामी की झूठी शिकायतों का पत्र लिख रहे हैं। बघेल ने यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव का पद छोड़ने के लिए भी प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है। बघेल ने थांदला विधायक को भेजे पत्र में लिखा, नगर परिषद की दुकान नीलामी को लेकर जो शिकायती पत्र लिखा है, वो झूठा है।

पूरी प्रक्रिया मैंने देखी है और इसमें पूरी पारदर्शिता रखी गई। ऐसे लोग आपत्ति उठा रहे हैं, जो फूलछाप कांग्रेसी हैं। प्रदेश में कांग्रेस की हार पर जिन लोगों ने खुशियां मनाई, उनके कहने पर पत्र लिखा गया। लगातार इस तरह से पार्टी के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मनीष ने लिखा, वो कांग्रेस के सभी पद छोड़ रहे हैं। आगे से पार्टी के या पार्टी नेताओं के किसी कार्यक्रम में वो शामिल नहीं होंगे।



Source link