मौसम: रात का न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री अधिक हुआ; बादल नहीं होने से ठंडक रही, फोटो में देखें भोपाल का मौसम

मौसम: रात का न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री अधिक हुआ; बादल नहीं होने से ठंडक रही, फोटो में देखें भोपाल का मौसम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Weather Today; Madhya Pradesh Capital Minimum Temperature Rises, Latest Update In Pictures

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल की बड़ी झील में नाव पर रंग बिंगरी रोशनी पड़ने से मनोहर दृश्य बनता हुआ।फोटो- शान बहादुर

  • अभी 30 तक इसी तरह तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा

राजधानी भोपाल में रविवार की अपेक्षा सोमवार की रात का न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री बढ़कर 18.6 डिग्री तक पहुंच गया। इसके बाद भी बादल नहीं होने के कारण कुछ ठंडक रही। एक दिन पहले तापमान 17.7 डिग्री था, लेकिन उमस के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। बादल रहने के कारण उमस बढ़ गई थी। मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर तक इसी तरह मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा।

शाम को छाई धुंध में छोटी झील के दूसरी तरफ साफ दिखाई देना तक बंद हो गया।

शाम को छाई धुंध में छोटी झील के दूसरी तरफ साफ दिखाई देना तक बंद हो गया।

शनिवार को सबसे अधिक था
राजधानी में रविवार रात का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। हालांकि शनिवार को यह सबसे ज्यादा 18.7 और शुक्रवार को 18.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 4 दिन तक तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार जताए हैं।

भोपाल के पास औद्योगिक क्षेत्र का ड्रोन से लिया गया फोटो।

भोपाल के पास औद्योगिक क्षेत्र का ड्रोन से लिया गया फोटो।

सोमवार को कोलार डैम का एक गेट सुबह से शाम तक खुला रहा।

सोमवार को कोलार डैम का एक गेट सुबह से शाम तक खुला रहा।

बोट क्लब रोड से बड़ी झील के साथ पुराने शहर का नजारा देखते लोग।

बोट क्लब रोड से बड़ी झील के साथ पुराने शहर का नजारा देखते लोग।

सीएम हाउस के पास बोट क्लब को जाने वाली सड़क पर शाम 5:40 बजे लोग सैर करते हुए। फोटो- अनिल दीक्षित

सीएम हाउस के पास बोट क्लब को जाने वाली सड़क पर शाम 5:40 बजे लोग सैर करते हुए। फोटो- अनिल दीक्षित



Source link