बीमारी से परेशानी: परिजन सो कर उठे तो फांसी पर लटके मिले वृद्ध

बीमारी से परेशानी: परिजन सो कर उठे तो फांसी पर लटके मिले वृद्ध


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के खुरई के शहरी थाने के ऋषभ कुमार वार्ड में स्थित एक घर के शौचालय के दरवाजे पर 70 साल के वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन उठे तो वृद्ध फांसी पर लटका हुआ मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय हरप्रसाद जोगी मैकेनिक का काम करता था। कुछ सालों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। बताया जाता है कि बीमारी से परेशान होकर बुजुर्ग ने शौचालय के दरवाजे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा गया।

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी परिजन के बयान दर्ज नहीं हो सके है।



Source link