Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पोहरी-शिवपुरी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नसबंदी के बाद गैलरी में लेटी महिलाएं।
- अस्पताल में कमरे के फर्श और गैलरी में लिटाया, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं किया पालन
- जिला नसबंदी नोडल अधिकारी बोले- यदि ऐसा हुआ है तो करेंगे संबंधित पर कार्रवाई
नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को लगे परिवार नियोजन नसबंदी शिविर में अव्यवस्था के बीच माहिलाओं के ऑपरेशन कर उन्हें कोरोना जैसी खतरनाक संक्रमण के दौरान व ठंड के मौसम में जमीन पर लिटाया गया।
नसबंदी कराने वाली महिलाओं को ठंड से बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नीचे बिछाने वाले गद्दे और ओढ़ने के लिए कंबल व रजाई जरूर प्रदान की, लेकिन कोविड-19 के दौरान दो गज दूरी यानि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया।
गौरतलब यह है कि 30 महिलाओं की नसंबदी कर उन्हें जमीन पर लिटा दिया गया। वहीं नसंबदी नोडल अधिकारी डॉ. एनएस चौहान का कहना है कि कोरोना के दौरान किसी भी महिला को जमीन पर नहीं लिटाया जा सकता । यदि ऐसा हुआ है तो में दिखवाए लेता हूं और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
30 महिलाओं की नसबंदी, एक महिला को लौटाया
नसबंदी शिविर के दौरान लैब टेक्नीशियन एलजे श्रीवास्तव के अनुसार 31 महिलाएं नसबंदी कराने के लिए आईं। इसमें से 1 महिला प्रेग्नेंसी पॉजिटिव होने के चलते उसे नसबंदी से वंचित कर लौटा दिया गया। श्रीवास्तव का कहना है कि मेरे ख्याल से तो महिलाओं को पलंग उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन मैं नसबंदी के बाद घर पर आ गया था। इसके बाद महिलाओं को जमीन पर लिटा दिया गया हो तो कुछ कहा नहीं जा सकता है।
जमीन पर लिटाने के साथ नहीं रखा सोशल डिस्टेंस का ध्यान
शनिवार शाम करीब 4 बजे भास्कर संवाददाता ने अस्पताल पहुंचकर देखा तो चारों तरफ अव्यवस्था और लापरवाही के बीच शिविर आयोजित होता दिखाई दिया। परिवार नियोजन शिविर में जिला चिकित्सालय से आए सर्जन आरके चौधरी और उनकी टीम ने 30 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए।
ऑपरेशन के बाद महिलाएं और उनके परिजन व्यवस्था से परेशान नजर आए। शिविर में हालात ये थे कि ऑपरेशन करने के बाद कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेंस तक का ध्यान नहीं रखा गया। वहीं नीचे ठंडी जमीन पर बिछे पतले फर्श बिछाकर लिटा दिया गया। तो एक दो महिलाओं को छोड़कर शेष किसी को पलंग नसीब नहीं हुआ।
कार्रवाई की जाएगी
^नसबंदी के दौरान महिलाओं को जमीन पर नहीं लिटाया जा सकता है। उन्हें पलंग उपलब्ध कराए जाते हैं। यदि पोहरी में जमीन पर लिटाया है तो गलत है में दिखवाकर संबंधित पर कार्रवाई करूंगा।
डॉ. एनएस चौहान, जिला नोडल अधिकारी नसबंदी शिवपुरी