टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के बीच 150 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 303 रनों का लक्ष्य दे दिया. पंड्या 92 और जडेजा 66 रन पर नाबाद रहे. हालांकि टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही, मगर कप्तान विराट कोहली, पंड्या और जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे दिया. कप्तान कोहली ने 63 रन बनाए. वहीं इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने 33 रन की पारी खेली. शिखर धवन 16, श्रेयस अय्यर 19 और केएल राहल 5 रन से अधिक नहीं बना पाए.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड