मिलावट की फैक्ट्री: मिर्च पाउडर काे सुर्ख लाल करने मिला रहे थे कलर, वजन बढ़ाने बुरादे के उपयाेग का अंदेशा, रजाखेड़ी की महालक्ष्मी ट्रेडर्स सील

मिलावट की फैक्ट्री: मिर्च पाउडर काे सुर्ख लाल करने मिला रहे थे कलर, वजन बढ़ाने बुरादे के उपयाेग का अंदेशा, रजाखेड़ी की महालक्ष्मी ट्रेडर्स सील


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत मकराेनिया व औद्याेगिक क्षेत्र सिदगुंवा की 4 फैक्टरियाें से लिए गए सैंपल।

  • टीम ने औद्याेगिक क्षेत्र सिदगुंवा में भी तीन फैक्ट्रियों से सैंपल लिए हैं

खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने शनिवार काे रजाखेड़ी महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्टरी पर छापामारी की। माैके से मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, कलर, बुरादा और अन्य सामग्री मिली है। मिर्च पाउडर काे गहरा लाल करने के लिए कलर और वजन बढ़ाने के लिए बुरादा के मिश्रण का अंदेशा है।

यह फैक्ट्री मसाला व्यापारी प्रताप आहूजा की बताई जा रही है। इसे सील कर दिया गया है। टीम ने औद्याेगिक क्षेत्र सिदगुंवा में भी तीन फैक्ट्रियों से सैंपल लिए हैं। इनमें बटरी दाल, टाेस्ट, ब्रेड व तलकर पैक की जाने वाली खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की गई है।

नायब तहसीलदार साेनम पांडेय व मकराेनिया सीएसपी अमृता दिवाकर के साथ खाद्य व पुलिस की टीम ने सिदगुवां में संचालित दीप बैकर्स फैक्ट्री से मैदा, शक्कर, टाेस्ट, ब्रेड, चाैधरी दाल मिल से बटरी दाल, शिवशंकर फूड्स से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं। यहां समैया मिल का बाेर्ड लगा था।

अंदर पुंगे की पैकिंग चल रही थी। यहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयाेग हाे रहा था। टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कार्रवाई के दाैरान फूड विभाग के पंकज श्रीवास्तव, कैलाश वास्केल, मकराेनिया थाना प्रभारी जेपी ठाकुर, बहेरिया थाना प्रभारी रवि प्रताप चाैहान भी शामिल रहे।



Source link