बेअसर रहा बंद: उज्जैन में बंद का मिलाजुला असर, कांग्रेस का प्रदर्शन रहा फीका

बेअसर रहा बंद: उज्जैन में बंद का मिलाजुला असर, कांग्रेस का प्रदर्शन रहा फीका


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवास गेट चौराहे पर दुकानें बंद करते समय अपर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह से कांग्रेसियाें की कहासुनी हुई

  • शहर में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात
  • पुराने शहर में बाजार बंद और नए शहर में दुकानें खुलीं

शहर में बंद का असर मिला-जुला रहा। किसानों की ओर से बुलाए गए बंद के तहत सुबह 10 बजे तक तो बाजार बंद रहे, इसके बाद बाजार खुल गए। पुराने शहर में भी आंशिक बंदी रही। पेट्रोल पंप, दवा की दुकानें सुबह से ही खुली रहीं। शहर में आवागमन सामान्य दिनों की तरह ही रहा। इधर, सुबह आठ बजे से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता क्षीर सागर स्थित कार्यालय जुटने शुरू हुए। सुबह 9 बजे से शहर बंद कराने के लिए जुलूस की शक्ल में निकले। देवासगेट चौराहे पर दुकानें बंद कराने को लेकर पुलिस से मामूली कहासुनी हुई। पुलिस की सख्ती देख कांग्रेसी वहां से गोपाल मंदिर की ओर निकल गए। यहां पर भी पुलिस को देख सभी कंठाल चौराहा पहुंचे। वहां पर ज्ञापन देने के बाद कांग्रेसी कार्यालय वापस आ गए।

कांग्रेस कार्यालय के सामने धूप का आनंद लेते कांग्रेस शहर अध्यक्ष व अन्य

कांग्रेस कार्यालय के सामने धूप का आनंद लेते कांग्रेस शहर अध्यक्ष व अन्य

फ्रीगंज में सुबह से खुली दुकानें

फ्रीगंज में सुबह से खुली दुकानें

गुटबाजी के कारण कांग्रेस के प्रदर्शन में नहीं आए लोग

भारत बंद के दौरान कांग्रेसी नेता गुटों में बंटे नजर आए। प्रदर्शन के लिए बमुश्किल से 70 से 80 लोग ही जुट सके। हालांकि वरिष्ठ नेता यह बताते रहे कि अभी ग्रामीण क्षेत्र से लोग आ रहे हैं। लेकिन एक घंटे तक कार्यकर्ताओं के नहीं पहुंचने से वहां मौजूद ज्यादातर कार्यकर्ता भी लौट गए।



Source link