कार्रवाई: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर दवाई बनाने वाली फैक्टरी का लाइसेंस सस्पेंड

कार्रवाई: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर दवाई बनाने वाली फैक्टरी का लाइसेंस सस्पेंड


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रांडेड कंपनियों के नाम से दवाई व फूड सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्टरी का लाइसेंस आयुष विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। यह फैक्टरी सील की जा चुकी है। विभाग यहां से 14 सैंपल लेकर जांच के लिए ग्वालियर लैब में भेज चुका है।

रिपोर्ट के आधार पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी

जिला आयुष अधिकारी मनीषा पाठक ने बताया आगर रोड स्थित उद्योगपुरी में संचालित गज मार्क की जांच में आयुर्वेदिक दवाइयां व जेनेटिक व लाइकोपिन जैसी कंपनियों के नाम से फूड सप्लीमेंट तैयार किए जाते थे।

फैक्टरी संचालक उमेश मंडोरा द्वारा मल्टी विटामिन, विटामिन सी व विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, प्रोटीन पाउडर तथा आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जाकर उज्जैन जिले और आसपास के शहरों में सप्लाई की जाती थी। इन्हें जब्त कर फैक्टरी को सील किया गया। फैक्टरी का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। लैब से रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सैंपल फेल पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।



Source link